Sunil Gavaskar ने BCCI को दी बड़ी सलाह, बोले- ऐसा किया तो खिलाड़ी नहीं छोड़ेंगे रणजी ट्रॉफी के मैच
चैम्प्स फाउंडेशन के कार्यक्रम में बोलते हुए गावस्कर ने कहा बीसीसीआई द्वारा खेलने वालों को पुरस्कृत करना एक अद्भुत बात है लेकिन मैं बीसीसीआई से यह भी अनुरोध करूंगा कि वह यह सुनिश्चित करे कि टेस्ट टीम जो कि रणजी ट्रॉफी है के फीडर का भी ध्यान रखा जाए। ताकि खिलाड़ी किसी भी कारण से रणजी ट्रॉफी के मैच छोड़कर न जाएं।
चैम्प्स फाउंडेशन के कार्यक्रम में बोलते हुए गावस्कर ने कहा, बीसीसीआई द्वारा खेलने वालों को पुरस्कृत करना एक अद्भुत बात है, लेकिन मैं बीसीसीआई से यह भी अनुरोध करूंगा कि वह यह सुनिश्चित करे कि टेस्ट टीम, जो कि रणजी ट्रॉफी है, के फीडर का भी ध्यान रखा जाए।
फीस की जा सकती है दोगुनी या तिगुनी
गावस्कर ने आगे कहा, अगर रणजी ट्रॉफी की फीस दोगुनी या तिगुनी की जा सकती है तो निश्चित रूप से बहुत अधिक लोग रणजी ट्रॉफी खेलेंगे और रणजी ट्रॉफी से बहुत कम लोग बाहर होंगे, क्योंकि अगर रणजी ट्रॉफी मैच खेलने की फीस एक अच्छी फीस है, विभिन्न कारणों से कम लोग बाहर निकलेंगे।