Move to Jagran APP

सुनील गावस्कर ने विराट कोहली से की बड़ी डिमांड, कहा- मेरे और कुक के क्लब में शामिल होना है तो करें यह काम

सुनील गावस्कर ने कहा कि विराट कोहली ने गाबा कि पिच पर कभी शतक नहीं जड़ा है। गावस्कर ने यह भी कहा कि अगर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के सभी मैदानों पर टेस्ट शतक जड़ते हैं तो वह मेरे और एलिस्टर कुक के क्लब में शामिल हो जाएंगे। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह टेस्ट शतक जड़े हैं। विराट ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की है।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 01 Jun 2024 11:47 AM (IST)
Hero Image
सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के सामने रखी बड़ी डिमांड। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के सामने एक बड़ी डिमांड रखी है। गावस्कर ने कोहली से कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शतक लगाकर उनके और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक के क्लब में शामिल हो जाएं। दरअसल, इस साल के अंत में भारत को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है।  

एक कार्यक्रम में गावस्कर ने कहा, व्यक्तिगत स्तर पर, मेरी इच्छा शायद विराट कोहली के लिए यह है कि वह सभी ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर टेस्ट शतक बनाने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी बनें। मुझे लगता है कि गाबा में उनके पास एक भी शतक नहीं है, इसलिए यदि वह गाबा में शतक बनाते हैं, तो इसका मतलब है कि वह मेरे और एलिस्टेयर कुक की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़े हैं 6 शतक

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में छह टेस्ट शतक बनाए हैं, जो सचिन तेंदुलकर के साथ किसी भारतीय द्वारा संयुक्त रूप से सर्वाधिक है और किसी विदेशी बल्लेबाज द्वारा संयुक्त रूप से तीसरा है। हालांकि, उन्होंने ब्रिसबेन के गाबा में कभी शतक नहीं लगाया है। पिछली बार जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर नवंबर 1988 के बाद से इस स्टेडियम पर जीत हासिल करने वाली पहली विदेशी टीम बनी थी, तब भी वे इस मैदान पर नहीं खेले थे।

यह भी पढे़ं- T20 WC 2024 में 'डार्क हॉर्स' साबित हो सकती यह टीम, इरफान पठान की बड़ी भविष्यवाणी; सेमीफाइनल की संभावित 4 टीम के बताए नाम

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में हुआ था कमाल

दरअसल, कोहली ने सीरीज में सिर्फ एक मैच खेला था, जिसमें भारत हार गया था। वह अपनी बेटी के जन्म के लिए भारत वापस आ गए थे। कोहली के जाने के बाद, अजिंक्य रहाणे की अगुआई में भारत ने 2-1 से सीरीज जीती, जो ऑस्ट्रेलिया में उनकी लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज जीत थी।

यह भी पढे़ं- इंग्लैंड क्रिकेट पर लगा फिंक्सिंग का धब्बा, सट्टा लगाने के आरोप में तेज गेंदबाज Brydon Carse तीन महीने के लिए सभी फॉर्मेट से बैन