IND vs ENG: 'कोई भी नहीं बन सकता MS Dhoni', Dhruv Jurel को लेकर अपने ही बयान से पलटे Sunil Gavaskar, कुछ इस अंदाज में दी सफाई
रांची में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मैच में ध्रुव जुरैल ने दोनों ही पारियों में अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया था। ध्रुव ने फर्स्ट इनिंग में 90 और दूसरी में 39 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई थी। ध्रुव की बैटिंग की सुनील गावस्कर ने जमकर तारीफ की थी और उनकी तुलना धोनी से कर डाली थी।
गावस्कर ने लिया अपने बयान से यूटर्न
सुनील गावस्कर ने एक खेल प्लेटफॉर्म के साथ बातचीत करते हुए अपने बयान को लेकर सफाई पेश करते हुए कहा, "जिस तरह से ध्रुव गेम के बारे में सोचते हैं, जिस तरह से वह परिस्थिति को समझते हुए बल्लेबाजी करते हैं, उसे देखकर मुझे एमएस धोनी वाली फीलिंग आती है। वह बीच में एक छक्का जमाता है और उसके बाद एक-दो रन लेकर स्ट्राइक को रोटेट करते हैं। यहां तक कीपिंग में भी उन्होंने मुश्किल थ्रो को पकड़ते हुए बेन डकेट को रनआउट किया और एंडरसन का लाजवाब कैच लपका, जो रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास कर रहे थे।"
'कोई नहीं बन सकता एमएस धोनी'
पूर्व बल्लेबाज ने आगे कहा, "जब एमएस धोनी उनकी उम्र के थे, तो ऐसी परिस्थितियों में वह भी इसी तरह से प्रदर्शन करते थे। और इसी वजह से मैंने कहा था कि जुरैल एमएस धोनी की तरह हैं। कोई भी एमएस धोनी नहीं बन सकता है। सिर्फ एक ही एमएस धोनी हैं। हालांकि, अगर धोनी ने जो किया है उसका ध्रुव जुरैल कुछ प्रतिशत भी करने में सफल रहे, तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार होगा।"