Move to Jagran APP

क्यों एलन बॉर्डर खींचते हैं सुनील गावस्कर की टांग, लिटिल मास्टर ने बताया क्या है वो मजेदार किस्सा

गावस्कर ने एलन बॉर्डर से जुड़ा एक मजेदार किस्से का खुलासा किया है। सुनील गावस्कर ने बताया कि एक बार बॉर्डर ने उन्हें आउट कर दिया था। उसके बाद वह जब भी मिलते हैं तो उन्हें चिढ़ाते हैं। टेस्ट में आउट करने के लिए उनकी टांग खींचते रहते हैं। गावस्कर ने बताया कि बॉर्डर जब भी मिलते हैं तो उन्हें बनी कहकर बुलाते हैं।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 14 Nov 2024 06:26 PM (IST)
Hero Image
सुनील गावस्कर को बनी बोलते हैं एलन बॉर्डर।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान एलन बॉर्डर के साथ अपने मजेदार क्रिकेट पल को साझा किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी टेस्ट सीरीज में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। ऐसे में गावस्कर ने बॉर्डर के साथ अपनी मजेदार बातचीत को याद किया। पूर्व बल्लेबाज ने बताया कि कैसे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज हर बार उन्हें देखते ही टेस्ट में आउट करने के लिए उनकी टांग खींचते रहते हैं।

गौरतलब हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी का नाम इन दो महान क्रिकेटरों के नाम पर रखा गया है। 1996 में दोनों टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट से पहले इस ट्रॉफी का नाम 'बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी' रखा गया था। टेस्ट सीरीज से पहले गावस्कर ने बॉर्डर के साथ हुए एक मजेदार किस्से को साझा किया है। 7क्रिकेट को दिए एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है।

गावस्कर को चिढ़ाते हैं बॉर्डर

गावस्कर ने कहा, उसने (बॉर्डर ने) मुझे आउट कर दिया, यही समस्या है। आप देखिए, उसने मुझे आउट कर दिया। मुझे कभी भी उसे गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला। अगर मुझे उसे गेंदबाजी करने और उसे आउट करने का मौका मिलता तो शायद यह अलग होता। उसने एक गेंद को टर्न कराया और मैंने उसे गलत लाइन पर खेला, टॉप एज और मैं आउट हो गया। जब भी मैं उनसे मिलता हूं, मुझे यह बात याद आ जाती है। वह आते हैं और कहते हैं, 'हैलो बनी, आप कैसे हैं? मैं इस पर क्या कहूं?

गावस्कर को टेस्ट में किया था आउट

गौरतलब हो कि नवंबर 1979 में मुंबई में छठे टेस्ट के दौरान बॉर्डर ने गावस्कर को आउट किया था। बॉर्डर ने भारत के खिलाफ कुल चार विकेट लिए और उनमें से एक विकेट गावस्कर का रहा। गावस्कर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में रिटायर हुए।

एलन बॉर्डर ने तोड़ा था गावस्कर का रिकॉर्ड

उनके नाम 10,122 रन दर्ज हैं और वे इस प्रारूप में 10,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी थे। हालांकि, उनका रिकॉर्ड फरवरी 1993 में एलन बॉर्डर ने तोड़ दिया था। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 156 मैचों में 11,174 रन बनाकर संन्यास लिया, जिसे बाद में ब्रायन लारा ने पीछे छोड़ दिया।

यह भी पढे़ं- परदे में रहने दो टीम इंडिया को... काले कपड़े से स्टेडियम में बनाया गया है घेरा, पर्थ में खिलाड़ी बहा रहे पसीना

यह भी पढ़ें- क्‍यों और कैसे हुई Border Gavaskar Trophy की शुरुआत? क्‍या है इस सीरीज का महत्‍व? जानें इसकी रोचक कहानी और डिटेल्‍स