'इंग्लैंड के खिलाड़ी नहीं पचा पाते IPL फीस...' पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने जमकर लगाई लताड़, अंग्रेजों को दिखाया आईना
भारत के महान बल्लेबाज ने टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड के दिखावेपन पर दुख जाहिर किया। गावस्कर ने इसे इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी सफलता की कमी से जोड़ा। गावस्कर ने द स्पोर्टस्टार के अपने कॉलम में लिखा कि जब बात आईपीएल में शानदार कीमत हासिल करने की आती है तो निचले स्तर के खिलाड़ियों को अक्सर जैकपॉट मिलता है।
दो अंग्रेज खिलाड़ियों पर लुटाए गए थे पैसे
सुनील गावस्कर ने लिखा कि पंजाब किंग्स ने सैम करन पर 18.5 करोड़ की बोली लगाई थी। 2023 में ही चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स की 16.25 करोड़ में खरीदा था। शीर्ष 10 महंगे खिलाड़ियों की सूची में केवल दो अंग्रेजी नाम बने हुए हैं, लेकिन आईपीएल में इनके प्रदर्शन नाम के अनुरूप हैं। इससे इतर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी घर से ज्यादा पैसा आईपीएल से कमा रहे हैं।इंग्लैंड के हारने से मिलती है खुशी
यह भी पढ़ें- IPL 2024: MI ज्वाइन करने पर Hardik Pandya ने दोस्त का किया स्वागत, टीम ने शेयर कर दिया खास वीडियोगावस्कर ने लिखा, यही कारण है कि इंग्लैंड और भारतीय खिलाड़ी जब एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो अक्सर मौखिक झड़पों में पड़ जाते हैं। इंग्लैंड के बहुत से खिलाड़ियों को आईपीएल में नहीं चुना जाता है, क्योंकि उन्हें उनके बोर्ड द्वारा किसी भी समय वापस लिया जा सकता है। जो फ्रेंचाइजी को मुश्किल में डाल देता है। उनमें से कुछ उस फीस को बर्दाश्त नहीं कर सकते, जिसके लिए कुछ भारतीय खिलाड़ियों को खरीदा गया है। इसलिए इंग्लैंड को हराने की खुशी हमेशा अधिक होती है।