Move to Jagran APP

जसप्रीत बुमराह नहीं, सूर्यकुमार यादव ने इस गेंदबाज को बताया दुनिया का बेस्‍ट; बांधे तरीफों के पुल

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में भारतीय टीम विजयी रथ पर सवार है। ग्रुप स्‍टेज में उम्‍दा प्रदर्शन करने वाली रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली टीम ने सुपर-8 का भी जीत के साथ आगाज किया। सुपर-8 के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्‍तान को 47 रन से मात दी। सूर्यकुमार यादव भारत की जीत के हीरो रहे। मैच के बाद उन्‍होंने राशिद खान को बेस्‍ट बॉलर बनाया।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 22 Jun 2024 05:19 PM (IST)
Hero Image
टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में शानदाार फॉर्म में हैं सूर्या। इमेज- बीसीसीआई
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में भारतीय टीम विजयी रथ पर सवार है। ग्रुप स्‍टेज में उम्‍दा प्रदर्शन करने वाली रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली टीम ने सुपर-8 का भी जीत के साथ आगाज किया। सुपर-8 के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्‍तान को 47 रन से मात दी।

सूर्यकुमार यादव भारत की जीत के हीरो रहे। उन्‍होंने तूफानी पारी खेलकर भारत का स्‍कोर 180 के पार पहुंचाया। स्‍काई ने 189.29 की स्‍ट्राइक रेट से 28 गेंदों पर 53 रन ठोके थे। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 5 चौके और 3 छक्‍के भी लगाए थे। मुकाबले के बाद सूर्या ने अफगानिस्‍तान के कप्‍तान राशिद खान की जमकर तारीफ की। उन्‍होंने रााशिद को दुनिया का बेस्ट बॉलर बताया।

उन्‍हें पढ़ना बहुत मुश्किल

मैच जीतने के बाद टी20 इंटनेशनल में नंबर एक बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा, "मैंने यह पहले भी कहा है और मैं फिर से कहूंगा कि जब वह गेंदबाजी करते हैं तो उन्‍हें पढ़ना बहुत मुश्किल होता है। इसलिए जब मैं मैदान पर होता हूं तो मुझे पता होता है कि दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाज के खिलाफ कौन से शॉट खेलना है। आपको उन्‍हें हावी नहीं होने देना है। आपको एक कदम आगे रहना होगा। मैं आज बेहतर स्थिति में आकर खुश हूं।"

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: अफगानी खिलाड़‍ियों को आखिर क्‍या हुआ जो वेस्‍टइंडीज में खुद पका रहे हैं अपना खाना? वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

सूर्या ने खेली थी आतिशी पारी

मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। कप्‍तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत सस्‍ते में अपना विकेट गंवा बैठे थे। शिवम दुबे भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पारी को संभाला था।

दोनों में 5वें विकेट के लिए 7 गेंदों पर 60 रन जोड़े थे। स्‍काई 53 तो हार्दिक पांड्या 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। टर्नामेंट में सूर्या का यह दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्‍होंने अमेरिका के खिलाफ लो स्‍कोरिंग मैच में 49 गेदों पर नाबाद 50 रन बनाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी।

ये भी पढ़ें: बाबर आजम की आलोचना करने वालों पर गिरेगी गाज, पाकिस्‍तानी कप्‍तान ने बना लिया कानूनी कार्रवाई का मन