Move to Jagran APP

सूर्या ने अपने करियर के टर्निंग प्वाइंट का किया खुलासा, कहा- लड़खड़ाते हुए यो-यो टेस्ट पास किया था

Suryakumar yadav कोच राहुल द्रविड़ ने सूर्या को याद दिलाया कि दो साल पहले एनसीए में यो-यो टेस्ट देते वक्त वह लड़खड़ाए थे। इस पर सूर्या ने कहा कि हा मैंने रोल करते हुए यो-यो टेस्ट पास किया था।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Sun, 08 Jan 2023 11:26 PM (IST)
Hero Image
राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव का लिया इंटरव्यू। फाइल फोटो
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ 51 गेंद पर नाबाद 112 रन की पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव से हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बातचीत की। इस बातची का वीडियो बीसीसीआइ ने पोस्ट किया। इस वीडियो में कोच राहुल द्रविड़ सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कह रहे हैं उन्हें यो-यो टेस्ट के बारे में याद दिलाया। इस पर सूर्या ने हंसते हुए जवाब दिया।

कोच राहुल द्रविड़ ने सूर्या को याद दिलाया कि दो साल पहले एनसीए में यो-यो टेस्ट देते वक्त वह लड़खड़ाए थे। इस पर सूर्या ने कहा कि हा मैंने रोल करते हुए यो-यो टेस्ट पास किया था। उन्होंने एनसीए में दिए गए यो-यो टेस्ट को लेकर कहा कि वह उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट रहा। सूर्या ने कहा कि उसने लड़खड़ाते हुए यो-यो टेस्ट पास किया था।

नेट प्रैक्टिस को लेकर किया खुलासा

सूर्या से जब उनके शॉट्स प्रैक्टिस के बार में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "नेट प्रैक्टिस के दौरान बल्ले पर लगी गेंद की आवाज को सुनता हूं। कोशिश करता हूं की लेफ्ट आर्म स्पिनर, लेग स्पिनर और तेज गेंदबाज की गेंद को बल्ले पर सही से कनेक्ट करूंगा। अगर नेट प्रैक्टिस के दौरान मैंने ऐसा 10 मिनट भी किया तो लगता है हा मैं फील्ड के अनुसार खेल सकता हूं।"

पत्नी से करते हैं खेल इंप्रुव के बारे में बात

सूर्या ने अपनी फीयरलेस बैंटिग के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं फील्ड और गेंदबाज को देखकर अपने शॉट्स चुनता हूं। मुझे मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है। मैं उस मौके को एंज्वॉय करता हूं।" इसके अलावा उन्होंने बताया कि हर बार वह अपनी पत्नी ने अपने खेल के बारे में बात करते हैं कि कैसे वह खुद को इंप्रूव कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- कोच राहुल द्रविड़ ने बेस्ट इनिंग चुनने को कहा तो सूर्यकुमार यादव ने दिया ये जवाब

यह भी पढ़ें- IND vs SL: सूर्यकुमार यादव ने जो कहा था वो कर के दिखाया, दूसरे टी20 मैच में ही दे दी थी चेतावनी