India vs Bangladesh: Suryakumar Yadav ने खुलकर की टीम की तारीफ, बताया प्लेयर्स से क्या चाहते हैं
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को हैदराबाद राजीव गांधी स्टेडियम में खेल गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने इस मैच में 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना पाई।
भारत ने बनाए 297 रन
Captain @surya_14kumar collects the trophy as #TeamIndia complete a 3⃣-0⃣ T20I series win in Hyderabad 👏👏
Scorecard - https://t.co/ldfcwtIeIa#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/KUBFxEHgcN
— BCCI (@BCCI) October 12, 2024
संजू रहे मैच के हीरो
टीम से चाहते सेल्फलेस क्रिकेेट
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: रिकॉर्ड प्रदर्शन के साथ भारत ने किया बांग्लादेश का सूपड़ा साफ, दशहरा पर देशवासियों को दिया शानदार तोहफातीसरा टी20 जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा, "हमने एक टीम के रूप में बहुत अचीव किया है। मैं टीम में सेल्फलेस क्रिकेटर चाहता हूं। हम एक-दूसरे की सफलता को एंज्यॉय करना चाहते हैं। हम सब साथ मिलकर मजे कर रहे हैं। हमारे लिए टीम से बढ़कर कुछ नहीं हैं। हमें बहुत फ्लेक्सिबल होना पड़ता हैं। टीम में सभी को अपना योगदान देना है। जिस तरह सभी प्लेयर्स ने इस सीरीज में प्रदर्शन किया है, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम हैं। अब हमें यह अच्छी आदते बनाए रखनी हैं।"
पूरी आजादी दी गई
हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा, "कप्तान और कोच ने जिस तरह की आजादी दी है वह पूरी टीम के लिए शानदार है। अगर आप इस खेल का आनंद ले सकते हैं, तो यह सबसे अच्छा तरीका है जिससे आप अपना अधिकतम लाभ उठा सकते हैं। जब ड्रेसिंग रूम आनंद ले रहा होता है, जब हर कोई अपनी सफलता का आनंद ले रहा होता है, तो आपको और अधिक करने का मन होता है। मुझे लगता है कि इसने बहुत योगदान दिया है।"