SL vs IND: '19वां ओवर रहा है ग्रहण', रिंकू सिंह से क्यों कराई गेंदबाजी; कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताई वजह
टी20 सीरीज में श्रीलंका की बल्लेबाजी बेहद कमजोर रही है। वे तीन मैच में टॉप ऑर्डर के आउट होने के बाद 30 रन पर 9 फिर 31 रन पर 7 और 22 रन पर 7 विकेट गंवाए। उन्होंने 19वें ओवर में रिंकू सिंह के हाथों दो विकेट गंवा दिए। दो और विकेट कप्तान सूर्यकुमार के हाथ लगी। सूर्या ने पिछले पांच सालों में केवल दो बार गेंदबाजी की थी।
'19वां ओवर रहा है ग्रहण'
सूर्यकुमार ने कहा, 19वां ओवर हमारे लिए ग्रहण रहा है। (हंसते हुए) मैंने रिंकू से कहा कि आप लंबे हो आपको बाउंस मिलेगा। नहीं, ये जोक सपाट, हमने रिंकू सिंह को नेट पर गेंदबाजी करते हुए देखा। प्रैक्टिस के दौरन उनसे गेंदबाजी कराई जाती थी। वो दांए और बांए हाथ के बल्लेबाजों को के लिए परेशानी पैदा करता है। उनके पास हुनर है। हमने बस उसी का उपयोग किया। नतीजा हमारे हक में गया। 19वां ओवर करने के लिए सभी गेंदबाज तैयार थे, ये हमारे लिए अच्छी बात थी।
'मैंने कहा था कि हम...'
यह भी पढे़ं- SL vs IND: आखिरी ओवर में चमके सूर्यकुमार यादव, 2 गेंद में दो विकेट लेकर पलट दी हारी हुई बाजी; देखें वीडियोSKY ने आगे कहा, मुझे लगता है कि आखिरी ओवर से ज्यादा, जब हम 30 रन पर 4 विकेट और 48 रन पर 5 विकेट खो चुके थे, तब खिलाड़ियों ने बीच में किस तरह से जज्बा दिखाया और खेल को श्रीलंका से दूर ले गए। जब हम फील्डिंग करने मैदान पर उतरे तो मैंने उनसे कहा कि मुझे लगता है कि अगर हम एक, डेढ़ घंटे तक पूरी ताकत से खेलें, तो हम जीत सकते हैं। मैंने पहले भी कहा कि मैं कप्तान नहीं बनना चाहता, मैं एक लीडर बनना चाहता हूं।
𝙎𝙥𝙞𝙣 𝙞𝙩 𝙩𝙤 𝙬𝙞𝙣 𝙞𝙩! 😎
Hear it from #TeamIndia's match-winners with the ball during that dramatic Super-over finish yesterday 🎥🔽#SLvIND | @surya_14kumar | @Sundarwashi5 | @rinkusingh235 pic.twitter.com/LQs4c9pLeq
— BCCI (@BCCI) July 31, 2024