"MS Dhoni को सिखाई बातें आज भी उन्हें याद", पूर्व भारतीय दिग्गज ने "Mahi" से पहली मुलाकात का किस्सा किया शेयर
सैयद सबा करीम ने पहली बार धोनी से मिलने का किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि वह कैसे रणजी ट्रॉफी में बिहार के लिए सेलेक्टर बनने पर उनके टैलेंट से परिचित हुए। उन्होंने ऐसे किस्से का जिक्र किया जो शायद दुनिया को धोनी के बारे में मालूम न हो। धोनी को रणजी ट्रॉफी मे सिखाई हुई बातें आज भी उन्हें याद है।
जिओ सिनेमा एक्सपर्ट ने किया खुलासा-
सबा ने बताया कि “पहली बार जब मैंने एमएस धोनी को देखा, तो यह रणजी ट्रॉफी में उनका दूसरा साल था। वह बिहार के लिए खेलते थे। मैंने उन्हें बल्लेबाजी और कीपिंग करते हुए देखा था, और मुझे अब भी याद है कि जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उनमें वह प्रतिभा थी, जिस पर बाद में हमारा ध्यान गया। स्पिनर और तेज गेंदबाजों को वे बड़े शॉट खेलते हुए दिखे।"
"दूसरी तरफ विकेटकीपिंग के लिए जो फुटवर्क होना चाहिए उसमें थोड़ी कमी थी। हमने उस समय धोनी के साथ इस पर काम किया था। और इसी में धोनी की महानता है कि जो उन्हें सिखाया गया था वह आज भी याद है। यह एमएस के करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ था, जहां वह वास्तव में आगे बढ़े। एकदिवसीय मैचों में हमने उन्हें ओपनिंग कराना शुरू किया क्योंकि उनकी बल्लेबाजी बहुत मजबूत थी और वह तेजी से रन बनाते थे।"