T20 WC India Squad: 'चार स्पिनर और चार पेसर...' यह कॉम्बिनेशन चाहते थे Rohit Sharma, प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद किया खुलासा
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने गए स्क्वाड पर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए चार स्पिनर और चार पेसर को भारतीय टीम में जगह क्यों नहीं मिली है। इस पर रोहित शर्मा विस्तार से जानकारी दी। टीम में युजवेंद्र चहल कुलदीप रविंद्र जडेजा और अक्षर के रूप चार स्पिनर शामिल किए गए हैं।
'हमने वेस्टइंडीज में काफी क्रिकेट खेला...'
यह भी पढे़ं- T20 World Cup: हो गया खुलासा आखिरी क्यों नहीं हुआ Rinku और KL Rahul का चयन, अजीत अगरकर ने बताया इसके पीछे का कारणरोहित शर्मा ने कहा, मैं निश्चित रूप से चार स्पिनर चाहता था। हमने वेस्टइंडीज में काफी क्रिकेट खेला है। हम परिस्थितियों को जानते हैं और मैच सुबह 10-10.30 बजे शुरू होगा। इसमें थोड़ा बहुत तकनीकी पहलू शामिल है। मैं अभी सार्वजनिक रूप से इसका कारण नहीं बताने जा रहा हूं। हार्दिक को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में उतारना चाहता हूं। अक्षर और जडेजा अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं और कुलदीप तथा चहल आक्रमक स्पिनर हैं जो हमें अच्छा संतुलन देते हैं।