Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

T20 world cup 2021: बांग्लादेश से डरी आस्ट्रेलियाई टीम, एडम जंपा ने कहा- वो कुछ भी करने में सक्षम

Aus vs Ban इस लेग स्पिनर ने कहा कि बांग्लादेश के बल्लेबाज शनिवार को आस्ट्रेलिया की गेंदबाजी को अकेले दम पर ध्वस्त करने वाले इंग्लैंड के जोस बटलर जैसे बड़े शाट मारने वाले खिलाड़ी की तुलना में अलग तरह की चुनौती पेश करेंगे।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sun, 31 Oct 2021 07:23 PM (IST)
Hero Image
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (एपी फोटो)

दुबई, एपी। इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार से उबरकर आस्ट्रेलिया को टी-20 विश्व कप में यहां बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। आस्ट्रेलिया ने ग्रुप-एक के अपने तीन मैचों में से दो में जीत दर्ज की है और उसे अब बांग्लादेश और वेस्टइंडीज से भिड़ना है। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में तीन ओवर में 37 रन लुटाने वाले लेग स्पिनर एडम जांपा ने बांग्लादेश के बारे में कहा, 'वे जो कर सकते हैं उसे लेकर हम चिंतित हैं।'

जांपा हाल में बांग्लादेश के खिलाफ उसकी सरजमीं पर पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में आस्ट्रेलिया की 1-4 की हार के संदर्भ में बोल रहे थे। हालांकि जांपा ने कहा, 'उस सीरीज के लिए ढाका में विकेट संभवत: सबसे खराब अंतरराष्ट्रीय विकेट थे जिन पर हम खेले हैं।'

इस लेग स्पिनर ने साथ ही कहा कि बांग्लादेश के बल्लेबाज शनिवार को आस्ट्रेलिया की गेंदबाजी को अकेले दम पर ध्वस्त करने वाले इंग्लैंड के जोस बटलर जैसे बड़े शाट मारने वाले खिलाड़ी की तुलना में अलग तरह की चुनौती पेश करेंगे। बांग्लादेश ने अब तक अपने तीनों मुकाबले गंवाए हैं और टीम सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की भिड़ंत गुरुवार को दुबई में होगी।

आस्ट्रेलिया अब भी टी-20 में बहुत अच्छी टीम : फिंच

दुबई, प्रेट्र। कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि आस्ट्रेलिया अब भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत अच्छी टीम है और वे इंग्लैंड से मिली हार का असर टी-20 विश्व कप के आगामी मैचों में नहीं पड़ने देंगे।

इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को 125 रन पर समेट दिया था और फिर यह लक्ष्य 11.4 ओवर में हासिल कर आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की। फिंच ने कहा कि वे सुपर-12 के अंतिम दो मैचों में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरत सकते। फिंच ने कहा, 'हमारे पास तरोताजा होकर फिर से ऊर्जावान होने के लिए कुछ दिन हैं। श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद यह काफी तेज बदलाव रहा। ग्रुप में काफी अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं। मैं इस बारे में चिंतित नहीं हूं कि हम इस मैच में मिली हार का असर एक अलग मैच में और पूरी तरह से अलग टीम पर पड़ने देंगे। इन मैचों में हमें निश्चित रूप से जीत दर्ज करनी होगी। मुझे लगता है कि नेट रन रेट पर इस मैच का काफी खराब असर पड़ा। इसलिए हमें फिर से अपना सर्वश्रेष्ठ करना होगा। बांग्लादेश की टीम भी काफी अच्छी है और वेस्टइंडीज की टीम में भी काफी अनुभव है, इसलिए अब हमारे लिए दोनों मैचों में जीत हासिल करना जरूरी है, लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं। हम दुनिया की नंबर एक टीम थे, इसमें ज्यादा लंबा समय नहीं हुआ है, इसलिए मुझे अब भी लगता है कि हम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत अच्छी टीम हैं।'

आस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मैचों में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को मात दी थी, लेकिन तीसरे मैच में उसे इंग्लैंड से हार मिली। टी-20 विश्व कप से पहले आस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, भारत और इंग्लैंड से लगातार पांच सीरीज गंवाई थीं।