AFG vs AUS: अफगानिस्तान ने हारकर भी जीता दिल, मैथ्यू वेड ने कहा- नेट रन रेट नहीं कर सके कंट्रोल
अफगानिस्तान मैच हाकर टी20 विश्व कप से बाहर हो गया है। इस जीत के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह अभी भी मुश्किल है। उसे श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले के परिणाम पर निर्भर होना पड़ेगा।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 04 Nov 2022 05:55 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। T20 World Cup 2022 AFG vs AUS टी20 विश्व कप के सुपर-12 ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 4 रन से हरा दिया। इस रोमांचक मैच में अफगानिस्तान ने अपने खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं इस जीत के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह अभी भी मुश्किल है। उसे श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले के परिणाम पर निर्भर होना पड़ेगा।
हार के बाद अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा, “आज हमें एक बढ़िया क्रिकेट देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया ने काफी बढ़िया शुरुआत की थी, लेकिन अत में नवीन और फारूक ने बढ़िया गेंदबाजी की। यह कोई बड़ा स्कोर नहीं था। हमने पॉवरप्ले में भी बढ़िया शुरुआत की। हालांकि बीच के ओवरों में हमने काफी विकेट गंवाए और वहीं से मैच हमारे हाथों से फिसल गया।”"नेट रन रेट बेहतर में रहे पीछे"
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने कहा, “अंत के चार ओवर से पहले हमारे सभी मुख्य गेंदबाजों को गेंदबाजी कराई ताकि दबाव बनाया जा सके और अंत में हमने स्टोइनिस को गेंदबाजी दी। हालांकि ऐसा भी है कि हम कभी भी सेफ नहीं थे। इंग्लैंड और श्रीलंका वाले मैच को हम देखें, हमने नेट रन रेट को कंट्रोल करने का प्रयास किया था, लेकिन हम उसमें सफल नहीं हुए।”