IND vs BAN: सच निकली शाकिब अल हसन की भविष्यवाणी, मैच के बाद बोले- कोई एक ही जीत सकता था
T20 World Cup 2022 मैच खत्म होने के बाद शाकिब अल हसन ने कहा भारत के साथ खेलना हमेशा कठिन होता है। यह एक शानदार मैच रहा दर्शकों ने खेल का पूरा आनंद लिया। अंत में किसी को जीतना ही था और किसी को हारना।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Wed, 02 Nov 2022 06:27 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एडिलेड के ओवल में खेले गए भारत-बांग्लादेश मैच में भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हारा दिया। बारिश से बाधित इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाए थे। जब बांग्लादेश बल्लेबाजी करने आई तो 7 वें में बारिश के चलते खेल रोकना पड़ा। डकवर्थ लुईस के तहत बांग्लादेश को 16 ओवर 151 रन का टारगेट दिया गया। जिसके जवाब में बांग्लादेश 6 विकेट पर 145 रन ही बना सकी।
मैच खत्म होने के बाद शाकिब अल हसन ने कहा, "भारत के साथ खेलना हमेशा कठिन होता है। यह एक शानदार मैच रहा, दर्शकों ने खेल का पूरा आनंद लिया। अंत में किसी को जीतना ही था और किसी को हारना। लिटन ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, हमारी योजना थी कि भारत के टॉपर ऑर्डर को पहले जल्दी आउट किया जाए। हम सकारात्मक हैं, हम इस विश्व कप में खेल का आनंद लेना चाहते थे, उम्मीद है कि हम अच्छे प्रदर्शन कर इसे जारी रख सकते हैं।”
पहले ही की थी भारत की जीत की भविष्यवाणी
बता दें कि इससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाकिब ने कहा था कि, “भारत जीत का प्रबल दावेदार है। वह यहां विश्व कप को जीतने आए हैं। हम इस खिताब के प्रबल दावेदार नहीं हैं, हम यहां विश्व कप जीतने नहीं आए हैं। अगर हमारी जीत होती है तो एक बड़ा उलटफेर होगा, लेकिन हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे।”प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर भारत
बात प्वाइंट्स टेबल की करें तो भारत इस जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर पहुंच गया है। भारत की इस जीत के साथ चार मैचों में एक हार और 3 जीत के साथ 6 प्वाइंट्स हो गए हैं। टी20 विश्व कप में भारत एक मात्र मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ हारा है। 5 प्वाइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर है। वहीं बांग्लादेश 4 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है।
यह भी पढ़ें- IND vs BAN T20 WC: केएल राहुल के फ्लिक शॉट पर कोहली के मुंह से निकला Wow, वीडियो हो रहा वायरल