Move to Jagran APP

Ind vs Zim: रिकी पोंटिंग को अश्विन ने दिया जवाब, कहा- टी20 में कुछ भी पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता

पोंटिंग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “भारत अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है लेकिन विराट ने कुछ मैचों में बहुत अच्छा खेला है। वह अब टी 20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हो गये हैं।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 05 Nov 2022 03:27 PM (IST)
Hero Image
अश्विन ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को जवाब। फाइल फोटो
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ओवर में मैच जीता है। 2007 की टी20 चैंपियन इस साल चार मैच 6 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप-2 में पहले स्थान पर है। भारत का अगला मुकाबला रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जिम्बाब्वे से होगा। टी20 विश्व कप में भारत के प्रदर्शन पर रिकी पोंटिंग ने कहा था कि अभी तक भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है।

पोंटिंग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “भारत अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है, लेकिन विराट ने कुछ मैचों में बहुत अच्छा खेला है। वह अब टी 20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हो गये हैं। अगर भारत वास्तव में टूर्नामेंट में आगे बढ़ना और जीतना चाहता है तो उन्हें विराट की जरूरत है।”

अश्विन ने रिकी पोंटिंग को दिया जवाब

भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन ने रिकी पोंटिंग की इस टिप्पणी का जवाब दिया है। जिम्बाब्वे से मैच के पहले शनिवार को संवादाता सम्मेलन में अश्विन ने कहा, “हा हमने पाकिस्तान और बांग्लादेश से आखिरी ओवर में जीत हासिल की है, मुझे उम्मीद है कि यह किसी भी समय बदल जाएगा, क्योंकि क्रिकेट हर दिन आपको कुछ नया सिखाता है, विशेषज्ञ को राय दे रहे उन्हें खुद भी लगता है कि क्रिकेट की अनिश्चितताओं को समझना मुश्किल होता है।

टी20 में कुछ भी पूर्वानुमानित नहीं होता

अश्विन ने आगे कहा, “यह कहना अनुचित होगा कि एक टीम आगे नहीं बढ़ी है, या एक टीम अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं प्रदर्शन नहीं कर रही है। टी20 अनिश्चितताओं का खेल है। कोई नहीं कह सकता कि कौन सा गेंदबाज या बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर जाए मैं कहूंगा कि वह खेल की समीक्षा करें पूर्वालोकन न करें।”

गौरतलब हो कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने आखिरी ओवर में जीत हासिल की थी। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ भी आखिरी ओवर में 5 रन से जीता था। इसको लेकर पूर्व क्रिकेट ने सवाल उठाए थे।