PAK vs NZ: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की खराब है फॉर्म, कोच मैथ्यू हेडन ने कर दी भविष्यवाणी
गौरतलब हो कि बाबर आजम ने टूर्नामेंट की पांच पारियो में अभी तक केवल 39 रन ही बना पाए हैं। इसको लेक पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने खूब हो हल्ला किया था। साथ ही उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठाए थे।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Wed, 09 Nov 2022 12:02 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का अब तक के मैचों में खराब प्रदर्शन रहा है। बाबर के खराब फॉर्म पर पाकिस्तान टीम के मेंटर मैथ्यू हेडन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मैथ्यू हेडन के मुताबिक बाबर आजम के खराब फॉर्म से परेशान होने की जरूरत नहीं है। वो एक स्पेशल प्लेयर हैं।
गौरतलब हो कि बाबर आजम ने टूर्नामेंट की पांच पारियो में अभी तक केवल 39 रन ही बना पाए हैं। इसको लेक पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने खूब हो हल्ला किया था। साथ ही उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठाए थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेस में मैथ्यू हेडन ने कप्तान की खराब फॉर्म के सवाल का जवाब दिया। मैथ्यू हेडन ने कहा कि बाबर आजम जल्द ही रन बनाएंगे और उनकी फॉर्म को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
वो एक स्पेशल प्लेयर- मैथ्यू हेडन
मैथ्यू हेडन ने कहा, “बाबर आजम ने अभी तक रन नहीं बनाए हैं तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है। स्पेशल प्लेयर ज्यादा दिन तक खामोश नहीं रहते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि बाबर आजम फॉर्म में नहीं रहे हैं, लेकिन इससे वो एक बेहतर प्लेयर बनकर सामने आएंगे। कई बार खिलाड़ी का खराब पैच आता है। आप बाबर आजम से कुछ स्पेशल देखने वाले हैं।”