Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IND vs PAK: 'इमाद को छोड़ो यार मुझे आपका चाहिए,' पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने Virat Kohli से मांगी ऐसी चीज की वायरल हो गया वीडियो

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महामुकाबला 9 जून यानी रविवार को खेला जाएगा। दोनों टीमें आठवीं बार टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत को एक ही बार हरा पाया है जबकि भारत ने 6 बार धूल चटाई है। अब एक बार फिर दोनों टीमें एक दूसरे को मात देने के लिए न्यूयॉर्क में भिड़ने को तैयार हैं।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 08 Jun 2024 02:18 PM (IST)
Hero Image
प्रैक्टिस के दौरान मस्ती करते भारतीय खिलाड़ी। फोटो- सोशल मीडिया

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। यह एक अस्थायी क्रिकेट स्टेडियम है। इसी मैदान पर भारत ने आयरलैंड के खिलाफ पहला मुकाबला खेला था। अब 9 जून को भारत पाकिस्तान का सामना करने के लिए तैयार है। मैच से पहले मोहम्मद आमिर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने संन्यास से यू टर्न लेकर स्क्वाड में अपनी जगह बनाई। यूएसए के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए अनुभवी गेंदबाज ने एक विकेट लिया था। अब भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए अपनी तैयारियों जुट गया है। हालांकि, इससे पहले ही आमिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। स्टार स्पोर्ट्स द्वारा शेयर इस वीडियो में आमिर विराट कोहली के साथ हुए एक मजेदार किस्सा का जिक्र करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

आमिर ने सुनाया पुराना किस्सा

दरअसल, भारत और पाकिस्तान एशिया कप के लिए बांग्लादेश गए हुए थे। वहां, इमाद वसीम को विराट कोहली का बल्ला चेक करते हुए देखा गया था। इसके बाद मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली से एक बल्ला मांगा था। तब विराट कोहली ने कहा था जब भारत वर्ल्ड कप खेलने आओगे तो दे दूंगा। उसके बाद साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान टीम भारत दौरे पर आए थी। तब विराट ने आमिर को बल्ला भेंट किया था।

As we get closer to witnessing the #GrestestRivalry, #MohammadAamir recalls how he had got @imVkohli's bat when he arrived in India 😍

Don't miss #INDvPAK, in #T20WorldCupOnStar on SUNDAY, 9th JUNE, 6 PM, only on Star Sports… pic.twitter.com/sMEpqqp4Yb

— Star Sports (@StarSportsIndia) June 7, 2024

यह भी पढे़ं- NZ vs AFG: गुरबाज की जाबांजी, राशिद-फारूकी की दिलेरी से अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, न्यूजीलैंड को दी 84 रन से करारी शिकस्त

9 जून को खेला जाएगा महामुकाबला

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महामुकाबला 9 जून, यानी रविवार को खेला जाएगा। दोनों टीमें आठवीं बार टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत को एक ही बार हरा पाया है, जबकि भारत ने 6 बार धूल चटाई है। अब एक बार फिर दोनों टीमें एक दूसरे को मात देने के लिए न्यूयॉर्क में भिड़ने को तैयार हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच हुए वो पांच यादगार मुकाबले, जब फैंस की रुक गईं थी सांसे; फिर जो हुआ वो चमत्कार से कम नहीं