T20 World Cup 2024: आखिर किस आधार पर हुआ Shivam Dube का चयन, कप्तान Rohit Sharma ने बताई यह बड़ी वजह; देखें वीडियो
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम घोषित होने के बाद गुरुवार को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों ने कई सवालों के जवाब दिए। रोहित शर्मा ने शिवम दुबे के चयन का खुलासा किया। रोहित शर्मा ने कहा कि शिवम का चयन आईपीएल और भारत के लिए खेली गई पारियों के आधार पर किया गया।
🗣️🗣️ One thing we really looked at was our middle-overs hitting. #TeamIndia Captain Rohit Sharma on the batting options and combinations for the #T20WorldCup@ImRo45 pic.twitter.com/JmHqSZZt9L
— BCCI (@BCCI) May 2, 2024
'जरूरत पड़ने पर कर सकते हैं गेंदबाजी'
रोहित ने कहा, हमारा टॉप-ऑर्डर आक्रमक बल्लेबाजी करता है और यह बुरा नहीं है। हम चाहते थे कि मिडिल ओवरों में भी कोई इसी तरह की भूमिका निभाए और फ्री होकर खेले। शिवम दुबे उनमें से एक हैं। आईपीएल में वह अच्छा कर रहे हैं। इससे पहले भारत के लिए खेली गई अपनी कुछ पारियों में ऐसा प्रदर्शन किया है। हमने इस बारे में बात की और उनका चयन किया कि वह गेंदबाजी विकल्प भी देते हैं और जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं।