विराट कोहली ने तोड़ा महेला जयवर्धने का रिकॅार्ड, श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर ने दिया दिलचस्प जवाब
बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने के नाम था। रिकॅार्ड टूट जाने के बाद महेला जयवर्धने ने विराट कोहली को बधाई दी है।
By Piyush KumarEdited By: Updated: Thu, 03 Nov 2022 05:12 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है। पाकिस्तान,नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया ने लगभग सेमीफाइनल में इंट्री बना ली है। राउंड-12 में भारत को सिर्फ साउथ अफ्रीका के हाथों ही हार का सामना करना पड़ा है। भारत का अगला मुकाबला जिम्बांवे के खिलाफ 6 नवंबर को है।
इस समय टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली जबरदस्त लय में दिख रहे हैं। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 64 रन की पारी की वजह से उन्हें प्लेयर आफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पिछले 4 मैचों में दूसरी बार ये खिताब अपने नाम किया। कोहली ने अब तक चार मैचों में 82*, 62*, 12, 64* रन की पारी खेली है।
महेला जयवर्धने ने कोहली को दी बधाई
गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने के नाम था। रिकॅार्ड टूट जाने के बाद महेला जयवर्धने ने विराट कोहली को बधाई दी है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा की, जिसमें महेला जयवर्धने विराट कोहली को बधाई देते हुए कहा, 'रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं। मेरा रिकॉर्ड कभी ना कभी टूटना ही था और यह कारनामा तुमने किया विराट। इसके लिए तुम्हे बधाई। तुम हमेशा से वॉरियर रहे हो। फॉर्म अस्थायी है, लेकिन क्लास स्थायी है। बहुत खूब दोस्त।'
टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी –
विराट कोहली – 1065महेला जयवर्धने – 1016क्रिस गेल – 965रोहित शर्मा – 921यह भी पढ़ें: Virat Kohli: 16 रन बनाते ही T20 World Cup के इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे विराट कोहली