T20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूटने पर भड़के Unmukt Chand, USA टीम मैनेजमेंट पर लगा दिया यह बड़ा आरोप
उन्मुक्त चंद ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) मेजर लीग क्रिकेट (MLC) और ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (BBL) सहित दुनिया भर की विभिन्न टी20 लीगों अपना जलवा बिखेरा है। वह MLC के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। हालांकि इसके बाद भी उन्मुक्त का सिलेक्शन यूएसए टीम में नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने अपनी भड़ास निकाली है।
खराब व्यवस्था का लगाया आरोप
इस उन्होंने लिखा, जीवन की विडंबना, मैं लोगों को खराब व्यवस्था और सही परिवर्तनों की आवश्यकता के बारे में शिकायत करते हुए सुनता रहता हूं, लेकिन जब वही लोग सत्ता में आते हैं, तो वे भी वही अन्यायपूर्ण तरीके अपनाते हैं। अब समय आ गया है कि हम अपने अंदर बदलाव लाएं और जो सही है उसके लिए मजबूती से खड़े हों।
कोरी एंडरसन को मिली जगह
यूएसए की टीम में चयन नहीं होने से उन्मुक्त चंद के लिए इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना मुश्किल हो गया है। कनाडा और अमेरिका के बीच टी20 सीरीज 7 अप्रैल से ह्यूस्टन में खेली जाएगी। मोनांक पटेल उनका नेतृत्व करेंगे और एरोन जोन्स उनके उपकप्तान होंगे।कोरी एंडरसन, मिलिंद कुमार और हरमीत सिंह को टीम की तरफ से कॉल-अप मिला है। एंडरसन ने न्यूजीलैंड के लिए 6 साल तक खेला और सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। मिलिंद और हरमीत आईपीएल में बेंगलुरु और राजस्थान का हिस्सा रह चुके हैं।Irony of life- I keep hearing people cribbing about unfair systems in place and the need for healthy changes but when the same people come to power, they practice the same unjust means too. It’s high time we bring the change within ourselves and stand firm for what’s right 🙏🙏
— Unmukt Chand (@UnmuktChand9) March 29, 2024