Move to Jagran APP

T20WC 2022: भारत से हार के बाद शाहीन अफरीदी पर फूटा पूर्व पाकिस्तानी दिग्गजों का गुस्सा, उठा दिए कई सवाल

T20 World Cup 2022 भारत के खिलाफ पहले मैच में पाकिस्तान के सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी प्रभावी साबित नहीं हो पाए थे और बाबर आजम की टीम को हार मिली थी। इसके बाद पाकिस्तान के दिग्गजों ने उनकी गेंदबाजी पर सवाल उठा दिए।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Tue, 25 Oct 2022 07:30 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (एपी फोटो)
कराची, प्रेट्र। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और उसके चिकित्सा पैनल को इस बात को लेकर कई सवालों का सामना कर रहा है कि क्या प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट से उबरकर मौजूदा टी-20 विश्व कप में खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं। पूर्व तेज गेंदबाजों वसीम अकरम और वकार यूनिस तथा पूर्व कप्तान मिसबाह उल हक और लाहौर कलंदर्स के मुख्य कोच आकिब जावेद सभी ने महसूस किया कि शाहीन मेलबर्न में रविवार को भारत के विरुद्ध खेलते हुए पूरी तरह से मैच फिट नहीं थे और उनमें अभ्यास की कमी भी नजर आ रही थी।

वकार ने सवाल उठाया कि यह वह शाहीन नहीं था जिसे हम जानते हैं। वह लय हासिल नहीं कर पाया और यह सवाल उठता है कि क्या उन्हें बहुत जल्दी टीम में चुना गया और क्या वह अब इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए फिट हैं?' जुलाई के मध्य में गाल में श्रीलंका के विरुद्ध पहले टेस्ट में क्षेत्ररक्षण के दौरान शाहीन के घुटने में चोट लगी थी। वह ब्रिसबेन में दो अभ्यास मैच में सिर्फ छह ओवर फेंकने के बाद रविवार को भारत के विरुद्ध महत्वपूर्ण मैच में उतरे। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच वकार ने कहा कि जब टीम विश्व कप से पहले त्रिकोणीय सीरीज के लिए न्यूजीलैंड में थी तो उन्होंने बाबर आजम, सकलेन मुश्ताक और टीम के डाक्टर से शाहीन की फिटनेस के बारे में बात की थी।

वकार ने कहा कि मैंने उनसे उनकी प्रगति के बारे में पूछा और उन्हें याद दिलाया कि उन्होंने नेट में कितनी भी गेंदबाजी की हो, लेकिन विश्व कप मैच में खेलना पूरी तरह से अलग स्थिति है। मैंने उनसे पूछा कि अगर उनका रिहैबिलिटेशन ठीक चल रहा है तो क्यों न विश्व कप का इंतजार करने के बजाय उन्हें त्रिकोणीय सीरीज में आजमाया जाए। अकरम ने भी सहमति जताते हुए कहा कि शाहीन में भारत के विरुद्ध मैच में अभ्यास की कमी दिख रही थी। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि उनकी गेंदबाजी में वह पैनापन नहीं है। यह समझ में आता है क्योंकि घुटने की चोट से वापसी करने वाला कोई भी तेज गेंदबाज पूरी जान लगाने को लेकर चिंतित रहता है। देखते हैं कि वह कितनी जल्दी पूरी मैच फिटनेस हासिल कर लेते हैं।

लाहौर कलंदर्स फ्रेंचाइजी में शाहीन के साथ काम कर चुके आकिब ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि शाहीन भारत के विरुद्ध हमेशा की तरह नहीं थे। इस पूर्व टेस्ट गेंदबाज ने कहा कि वह वास्तव में पूरी जान लगाने को लेकर चिंतित और अनिच्छुक लग रहा था और जब आप घुटने की चोट से वापसी कर रहे हों तो यह स्वाभाविक है। मुझे आश्चर्य है कि क्या उन्हें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में जल्दी वापस लाया गया है। पिछले दो वर्षों में पाकिस्तान के सबसे घातक गेंदबाज रहे शाहीन ने भारत के विरुद्ध अपने आखिरी दो ओवरों में 25 रन लुटाए और अपने अंतिम ओवर में 19 रन देकर भारत को रविवार को रोमांचक मैच जीतने का मौका दे दिया। एक अन्य पूर्व कप्तान और कोच मिसबाह ने कहा कि वह हमेशा केवल उसी खिलाड़ी को उतारने में विश्वास रखते थे जो शत प्रतिशत मैच फिट हो। उन्होंने कहा कि मैच अभ्यास में कमी वाले गेंदबाज के साथ जोखिम उठाकर जुआ खेलना कभी सही नहीं होता।