SA vs NED: दक्षिण अफ्रीका हुई बड़े उलटफेर का शिकार, टेंबा बावुमा ने शर्मनाक हार के लिए इन्हें ठहराया दोषी
दक्षिण अफ्रीका मंगलवार को वर्ल्ड कप 2023 के 15वें मैच में बड़े उलटफेर का शिकार हुई। प्रोटियाज टीम को अपेक्षाकृत कमजोर नीदरलैंड्स के हाथों 38 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने मैच के बाद खुलासा किया कि किस कारण नीदरलैंड्स के खिलाफ शर्मनाक शिकस्त झेलने को मजबूर होना पड़ा। जानें दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने मैच के बाद क्या कहा।
टेंबा बावुमा ने क्या कहा
मेरे ख्याल से हमने 112 रन पर उनके छह विकेट गिरा दिए थे। हमें उन्हें 200 के स्कोर से आगे नहीं जाने दिया जाना चाहिए था। हमनें वहां बड़ी गलती की। मगर हमें विश्वास था कि लक्ष्य का पीछा कर लेंगे। डच गेंदबाजों ने हमारे बल्लेबाजी विभाग में कमी निकाल ली और मैच जीत लिया।
हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। हमें अतिरिक्त रन पर नियंत्रण करना होगा। हमने फील्डिंग स्तर की नहीं की। हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस तरह फील्डिंग की थी, वैसा आज नहीं था। हमें लड़कों से कुछ बातचीत करने की जरुरत है।
आपको यह हार दुख देगी। हमारा अभियान टूर्नामेंट में किसी भी प्रकार से समाप्त नहीं हुआ है। यह नीदरलैंड्स का शानदार प्रदर्शन रहा। उन्होंने हमें पूरे समय दबाव में रखा। उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं।