SA vs IND: 'हम अपने ऊपर दबाव नहीं लेते', शतकवीर तिलक वर्मा ने ऐसा क्यों कहा; मैच के बाद बताया दिलचस्प किस्सा
तिलक वर्मा ने बुधवार 13 नवंबर को सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में अपना पहला टी20I शतक जड़कर खुशी से हवा में मुक्का मारा। तिलक ने सुपरस्पोर्ट पार्क में 51 गेंदों में शतक जमाया और भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए। तिलक वर्मा यशस्वी जायसवाल के बाद टी20I शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। तिलक वर्मा के ताबड़तोड़ शतक की बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका में टी20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाया और जीत दर्ज की। फिर भारत ने गेंदबाजी में शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसन ने भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर दी। खास तौर पर यानसन ने डेथ में भारत को मुश्किल में जरूर डाला, लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा था कि साउथ अफ्रीका के लिए दबाव बनाना उतना आसान नहीं था।
अंतिम दो ओवर में 51 रनों की जरूरत थी। साउथ अफ्रीसा 19.4 ओवर तक खेल से बाहर नहीं हुआ था। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने धैर्य दिखाते हुए अफ्रीका को 11 रन से मरहूम कर दिया। सीरीज में भारत ने 2-1 की बढ़त बना ली है। आखिरी मुकाबला निर्णयक होगा। इस मैच में तिलक वर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ मैच का पुरस्कार मिला।
क्या तिलक वर्मा ने
मैच के बाद तिलक ने कहा, मेरे पास शब्द नहीं हैं, यह सीरीज के लिहाज से भी अहम मैच था। इसलिए ऐसी पारी खेलकर मैं खुश हूं। इसका पूरा श्रेय कप्तान सूर्यकुमार यादव को जाता है। उन्होंने मुझे मैच से पहले कहा था कि मैं नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर सकता हूं, इसलिए वह नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए। हम अपने ऊपर दबाव नहीं लेते हैं क्योंकि टीम मैनेजमेंट हर खिलाड़ी को बैक करता है।गौरतलब हो कि तिलक वर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 107 रन की पारी खेली। तिलक ने 56 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी के दौरान 8 चौके और 7 छक्के लगाए। तिलक भारत के लिए दूसरे सबसे यंग खिलाड़ी बने, जिन्होंने टी20 में अपना पहला शतक जड़ा। पहले स्थान पर यशस्वी जायसवाल मौजूद हैं।
भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी (मेंस)
- यशस्वी जायसवाल - 21 साल, 279 दिन
- तिलक वर्मा - 22 साल
- शुभमन गिल - 23 साल, 146 दिन
- सुरेश रैना - 23 साल, 156 दिन