Move to Jagran APP

IND vs AUS: ट्रेविस हेड ने भारतीय टीम के X-factor के नाम का किया खुलासा, बोले- सामना करना बेहद चुनौतीपूर्ण

Border-Gavaskar Trophy ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज ट्रेविस हेड ने बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के एक्‍स फैक्‍टर के नाम का खुलासा किया है। हेड ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी अपनी क्षमता के कारण ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण बन जाते हैं। बता दें कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्‍ट खेला जाएगा।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Tue, 19 Nov 2024 02:38 PM (IST)
Hero Image
ट्रेविस हेड ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज ट्रेविस हेड ने जसप्रीत बुमराह को भारतीयर टीम का एक्‍स फैक्‍टर करार दिया और साथ ही कहा कि सभी प्रारूपों में उनका सामना करना बेहद चुनौतीपूर्ण लगता है। जसप्रीत बुमराह पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्‍ट में भारतीय टीम की कप्‍तानी करते हुए नजर आएंगे।

यह दूसरा मौका होगा जब जसप्रीत बुमराह भारतीय टेस्‍ट टीम की कप्‍तानी करेंगे। इससे पहले 2021 में उन्‍होंने इंग्‍लैंड में भारत की कप्‍तानी की थी। बहरहाल, कप्‍तानी में सीमित अनुभव होने के अलावा बुमराह की गेंद से क्षमता ने ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों के होश उड़ा रखे हैं।

वाकई बेमिसाल हैं बुमराह

30 साल के बुमराह का गैर-पारंपरिक एक्‍शन, खतरनाक यॉर्कर और दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराने की क्षमता ने लगातार बल्‍लेबाजों को परेशान रखा। ऑस्‍ट्रेलियाई जमीन पर बुमराह का टेस्‍ट रिकॉर्ड भी शानदार हैं। उन्‍होंने 7 मैचों में 21.25 की औसत से 32 विकेट चटकाए हैं। हेड ने कहा कि बुमराह की गेंदों को भाप पाना चुनौतीपूर्ण है क्‍योंकि वह बल्‍लेबाजों से आगे की सोचते हैं।

यह भी पढ़ें: अश्विन सारा प्लान कर देंगे चौपट... पर्थ में Steve Smith का बच पाना नामुमकिन! आंकड़े खुद दे रहे गवाही

ट्रेविड हेड ने क्‍या कहा

हेड ने फॉक्‍स क्रिकेट से बातचीत में कहा, ''आप ऐसा सोचने की कोशिश करते हैं कि एक कदम आगे हैं, लेकिन हमेशा ऐसा महसूस होता है कि वो एक कदम आगे खड़े हैं। खेल का कोई भी प्रारूप हो, वो बेमिसाल हैं। बड़े पलों में आपको बड़े खिलाड़‍ियों की जरुरत होती है और मेरे ख्‍याल से बुमराह सबसे बड़े हैं। आपको बल्‍लेबाज के रूप में बहुत ध्‍यान रखना पड़ता है।''

ख्‍वाजा भी थर्राए थे

ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर उस्‍मान ख्‍वाजा ने बुमराह के साथ अपनी पहली भिड़ंत को याद किया। उन्‍होंने कहा, ''जब पहली बार मैंने बुमराह का सामना किया तो सोचा कि गेंद कहां से आई? गेंद आपकी सोच से थोड़ी ज्‍यादा तेज आती है क्‍योंकि उनका एक्‍शन अलग है और उनके गेंद फेंकने का तरीका अलग है।''

मिचेल जॉनसन की तरह बुमराह का भी अनोखा एक्‍शन है। गेंद बाहर आती है और लगता है कि आपके पास तेज गति से आएगी क्‍योंकि आप इसे पूरी तरह नहीं देख पाते हैं। जसप्रीत बुमराह के साथ ऐसा ही होता है क्‍योंकि उनके हाथ सभी जगह जाते हैं।

स्मिथ ने कही दिल की बात

अनुभवी बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ ने बुमराह का कई बार सामना किया है। स्मिथ का कहना है कि बुमराह के सामने क्रीज पर जमने में कुछ समय लगता है। उन्‍होंने कहा, ''जिस तरह वो गेंदबाजी करता है, वो थोड़ा अलग लगता है। उनके खिलाफ जमने में थोड़ा समय लगता है। मैंने उनका कई बार सामना किया और लय में आने के लिए कुछ समय लग जाता है।''

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5 बड़े विवाद; जेल की हवा खाने से बाल-बाल बचे थे भज्जी