Move to Jagran APP

U19 WC 2022 जीतने वाले भारत के कप्तान यश ढुल ने बताया क्या है उनकी भविष्य की योजना

ढुल ने सफलता का श्रेय टीम प्रयास को देते हुए कहा कि यह उनके और टीम के उनके साथियों के लिए गौरवपूर्ण लम्हा है। उन्होंने कहा यह बड़ा लम्हा है सभी ने अच्छा साथ दिया इसलिए टूर्नामेंट जीतना हम सभी के लिए बड़ा लम्हा है।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sun, 06 Feb 2022 08:21 PM (IST)
Hero Image
भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान यश ढुल (एपी फोटो)
जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। भारतीय कप्तान यश ढुल को पता है कि अंडर-19 विश्व कप में रिकार्ड पांचवें खिताब के दौरान भारत की अगुआई करने के बाद उनकी जिंदगी में अब बड़े बदलाव आ सकते हैं लेकिन दिल्ली का यह युवा बल्लेबाज नहीं चाहता कि प्रसिद्धि और प्रशंसा से खेल से उसका ध्यान भंग हो। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के दौरान कई खिलाडि़यों के कोविड-19 से संक्रमित होने के बावजूद शनिवार को एंटीगा के नार्थ साउंड में खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर पांचवीं बार विश्व कप जीता।

भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर ढुल ने कहा, 'मैं सिर्फ क्रिकेट खेलना चाहता हूं। ध्यान सिर्फ खेल पर रहेगा, बाकी चीजें अपने आप होती रहेंगी। मैं मैच दर मैच चीजों पर ध्यान दूंगा। देखते हैं क्या होता है।' दिल्ली में जन्में 19 साल के ढुल ने टीम के उप कप्तान और अपने साथी बल्लेबाज शेख रशीद की सराहना करते हुए कहा कि मैदान के अंदर और बाहर उनके संबंध काफी अच्छे हैं। ढुल ने रशीद के बारे में कहा, 'शेख रशीद मेरा सबसे अच्छा मित्र है, हम एक साथ रात्रि भोज करते हैं। जब हम फाइनल में एक साथ बल्लेबाजी कर रहे थे तो हम मैच को अंत तक ले जाना चाहते थे और पांच से सात ओवर पहले खत्म करना चाहते थे।'

उन्होंने कहा, 'हम दोनों आउट हो गए लेकिन निशांत सिंधू ने काफी अच्छी पारी खेली। मैदान पर रशीद मुझे सलाह देता रहा और इससे मुझे मदद मिली। इससे मुझे आत्मविश्वास मिला कि मैं सही फैसले कर रहा हूं।' भारत ने इससे पहले 2000, 2008, 2012 और 2018 में अंडर-19 विश्व कप खिताब जीता। ढुल ने सफलता का श्रेय टीम प्रयास को देते हुए कहा कि यह उनके और टीम के उनके साथियों के लिए गौरवपूर्ण लम्हा है। उन्होंने कहा, 'यह बड़ा लम्हा है, सभी ने अच्छा साथ दिया इसलिए टूर्नामेंट जीतना हम सभी के लिए बड़ा लम्हा है। यह टीम प्रयास का नतीजा है, खिलाडि़यों का समर्थन करना अच्छी टीम का संकेत है।'

ढुल ने कहा, 'हम सकारात्मक मानसिकता के साथ आगे बढ़े। तेज गेंदबाज एशिया कप से ही हमारे लिए शानदार काम कर रहे हैं। रवि कुमार ने हमें अच्छी शुरुआत दिलाई और राज बावा ने शानदार गेंदबाजी की।' कप्तान ने बावा की जमकर तारीफ की जिन्होंने फाइनल में 31 रन देकर पांच विकेट चटकाने के अलावा 35 रन भी बनाए। उन्होंने कहा, 'राज बावा की आलराउंडर के रूप में अहम भूमिका है। उसकी मानसिकता काफी अच्छी है और उसे अपने खेल पर भरोसा है। बावा अपनी बाउंसर से बल्लेबाजों को हैरान कर देता है। वह काफी तेज गति से गेंदबाजी करता है।'