Rahul Dravid: भारत ही नहीं, बल्कि ब्रिटेन के PM Rishi Sunak भी हैं राहुल द्रविड़ के फैन, खुद किया खुलासा
Rishi Sunak Statement on Rahul Dravid टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की न सिर्फ उनके फैसले बल्कि उनकी बल्लेबाजी के लिए भी काफी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सोनक ने एक बयान देते हुए बताया है कि वह भी राहुल द्रविड़ के फैन है। उनका कहना है कि उन्हें राहुल की पर्सनालिटी टेक्निक और रवैया काफी भाता है।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 02 Jul 2023 06:33 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Rishi Sunak Statement on Rahul Dravid टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की न सिर्फ उनके फैसले, बल्कि उनकी बल्लेबाजी के लिए भी काफी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सोनक ने एक बयान देते हुए बताया है कि वह भी राहुल द्रविड़ के फैन है। उनका कहना है कि उन्हें राहुल की पर्सनालिटी, टेक्निक और रवैया काफी भाता है।
बता दें कि सुनक को बीसीसी TMS लंच टाइम शो ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक में बतौर गेस्ट बुलाया गया था। इस दौरान उनसे मौजूदा एशेज सीरीज 2023 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की बाउंसर रणनीति को लेकर सवाल किए गए। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राहुल द्रविड़ वास्तव में मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं। मुझे उसकी तकनीक, उनका दृष्टिकोण, व्यक्तित्व बहुत पसंद है।
Rahul Dravid को अपना पसंदीदा खिलाड़ी मानते है PM Rishi Sunak
इसके साथ ही सुनक ने भारत की अपनी जर्नी के दौरान सचिन तेंदुलकर के लाइव बल्लेबाजी प्रदर्शन को देखकर अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि मैं 2008 में भारत में था जब आतंकवादी हमला हुआ था। इंग्लैंड क्रिकेट टीम चली गई थी। मैं दोस्त की शादी में गया था, लेकिन इंग्लैंड ने वापस आकर चेन्नई में टेस्ट खेलने का फैसला किया। मैं वहां था और तेंदुलकर ने बड़ा स्कोर बनाया था। काफी दुख हुआ था कि हम हार गए थे और भारत जीत गया था। उन्होंने आगे कहा कि मैं रॉबिन स्मिथ, हैम्पशायर स्टार, मैल्कम मार्शल को देखकर बड़ा हुआ हूं। मैं इन सभी को देखने के लिए भाग्यशाली रहा हूं।गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ को साल 2021 के नवंबर में टीम इंडिया के हेड कोच बनाया गया था। पहली बार साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्हें बड़ी नाकामी हासिल हुई। टीम इंडिया को वनडे और टेस्ट में हार का स्वाद चखना पड़ा थआ और विदेशी सरजमीं पर भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन घरेलू सरजमीं पर राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है।