Venkatesh Prasad ने फॉर्म से बाहर चल रहे KL Rahul पर फिर साधा निशाना, आंकड़ों से बयां की सच्चाई
Venkatesh Prasad on KL Rahul भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने फॉर्म के लिए तरस रहे केएल राहुल पर फिर निशाना साधा है। प्रसाद ने केएल राहुल के आंकड़ों की तुलना शिखर धवन मयंक अग्रवाल शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे से की है।
There is a view that KL Rahul has an outstanding overseas Test record. But stats speak otherwise. He has a test avg of 30 overseas in 56 innings. He has scored 6 overseas centuries but followed it up with a string of low scores that’s why averaging 30. Let’s look at a few others pic.twitter.com/MAvHM01TcY
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) February 20, 2023
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने एक और ट्वीट किया, 'अगर विदेशी प्रदर्शन पैमाना है तो अजिंक्य रहाणे को देखें, जिनका टीम से बाहर होने के पहले सर्वश्रेष्ठ विदेशी टेस्ट रिकॉर्ड है। उनकी औसत 50 टेस्ट मैचों में 40 की है। वो फॉर्म में नहीं थे तो ड्रॉप हुए।' बता दें कि केएल राहुल को खराब फॉर्म के बावजूद भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष दो टेस्ट मैचों के लिए शामिल किया गया है। भारतीय टीम ने दिल्ली टेस्ट जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अजेय बढ़त बना ली है और प्रसाद का मानना है कि राहुल के पास तीसरे टेस्ट में फॉर्म में वापसी करने का शानदार मौका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।And if overseas performance is a criteria, Ajinkya Rahane despite being out of form and also inconsistent before being dropped had obe of the best overseas Test record, averaging over 40 overseas in 50 test matches. Was out of form and dropped … pic.twitter.com/2Uj5YZe9Cr
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) February 20, 2023
प्रसाद ने ट्वीट किया, 'मगर केएल राहुल को आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है। अगर उन्हें प्लेइंग 11 में चुना गया तो इंदौर में उनके पास वापसी का शानदार मौका होगा और वो अपने आलोचकों का मुंह बंद करा सकेंगे। नहीं तो फिर उन्हें काउंटी क्रिकेट खेलने की जरुरत है। वहां अच्छा प्रदर्शन करें और भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करें।'यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को लगा करारा झटका, प्रमुख खिलाड़ी शेष दो टेस्ट मैचों से हुआ बाहरयह भी पढ़ें: दिल्ली टेस्ट में मिली हार के बाद मुश्किल में ऑस्ट्रेलियाई टीम, कप्तान Pat Cummins लौटे स्वदेशBut with KL being retained for the remaining 2 test matches, if he is picked in the playing 11, Indore is his best chance of coming back to form and silencing critics like me. Else needs to play county cricket, perform well and make a comeback in the Test side.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) February 20, 2023