24-25 साल में विराट कोहली ने जो किया वो भूल नहीं पा रहे हैं गौतम गंभीर, कोच बनने के बाद सामने रख दी सच्चाई
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली का एक ताजा वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए है। इन दोनों ने बीसीसीआई टीवी पर बात की है। इस चर्चा के दौरान दोनों ने एक-दूसरे से सवाल पूछे। गंभीर ने इस चर्चा के दौरान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है और उनकी कप्तानी को जमकर सराहा है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के नए हेड कोच और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की हाल ही में हुई बातचीत इस समय चर्चा का विषय है। बीसीसीआई ने इन दोनों की बातचीत का एक वीडियो इंटरव्यू अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किया है जिसमें दोनों ने कई सारी बातों पर चर्चा की है। इस इंटरव्यू में गंभीर ने 24-25 साल के कोहली को याद किया है और उन्हें टीम की सफलता का बहुत बड़ा श्रेय दिया है।
कोहली ने साल 2014 में टेस्ट कप्तानी संभाली थी। तब से टीम इंडिया ने टेस्ट में विदेशों में लगातार अच्छा किया है। कोहली की कप्तानी के दौरान भारत का गेंदबाजी अटैक विश्व स्तर तक पहुंचा और इसी को लेकर गंभीर ने कोहली की कप्तानी की तारीफ की है।
यह भी पढ़ें- Virat Kohli ने कोच Gautam Gambhir के साथ इंटरव्यू करके खत्म कर दिया मसाला, 100 सेकंड के VIDEO ने मचाई धूम
मिलना चाहिए क्रेडिट
गंभीर ने इस इंटरव्यू में कोहली की कप्तानी और उनके एटीट्यूड की तारीफ की है। गंभीर ने कहा, "आपने एक बेहतरीन गेंदबाजी यूनिट बनाई। मैं समझता हूं कि आपने जब टेस्ट कप्तानी संभाली तब आप 24-25 साल के थे। उस समय आपने जिस तरह से टीम बनाई उसके लिए आपको श्रेय मिलना चाहिए। आपका एटीट्यूड, विदेशों में टेस्ट जीतना शानदार था।"
When an unstoppable force meets an immovable object—cricket’s greatest paradox, personified! 👌 👌
Presenting an iconic interaction between #TeamIndia Head Coach @GautamGambhir & the legendary @imVkohli 👏 👏 - By @RajalArora & @Moulinparikh#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) September 18, 2024