'World Cup में कोई टीम बड़ी नहीं, जब भी ध्यान देना शुरू करो तो उलटफेर हो जाता है', Virat Kohli का बेबाक बयान
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को होने वाले मुकाबले से पहले बेबाक बयान दिया है। कोहली ने कहा कि वर्ल्ड कप में कोई भी टीम बड़ी नहीं है। कोहली ने कहा कि जब भी आज बड़ी टीम पर ध्यान देना शुरू करते हैं तो एक उलटफेर हो जाता है। इसके अलावा कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच को लेकर भी अपनी राय रखी।
वर्ल्ड कप पर कोहली का बयान
विराट कोहली का मानना है कि वर्ल्ड कप जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में आप किसी भी टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकते हैं। वर्ल्ड कप के प्रसारणकर्ता से बातचीत में कोहली ने कहा कि सभी टीमें बेहतर तैयारी के साथ आती हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करती हैं।वर्ल्ड कप में कोई बड़ी टीम नहीं होती। जब भी आप बड़ी टीमों पर ध्यान देना शुरू करते हैं तो उलटफेर हो जाता है।
शाकिब अल हसन की तारीफ
विराट कोहली ने इस दौरान बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन की तारीफ की। कोहली ने बताया कि शाकिब के पास अच्छा नियंत्रण हैं और वो बल्लेबाज को गुमराह करना जानते हैं। भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि शाकिब काफी किफायती गेंदबाज हैं।मैंने शाकिब अल हसन के खिलाफ काफी खेला है। उनका नियंत्रण शानदार है। वो काफी अनुभवी गेंदबाज हैं। वो नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी करते हैं और जानते हैं कि बल्लेबाज को कैसे गुमराह करना है। वो काफी किफायती भी हैं।
आपको इन सभी गेंदबाजों के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो ये गेंदबाज आप पर दबाव बनाएंगे और आपको आउट करने के इनके पास ज्यादा विकल्प होंगे।