Move to Jagran APP

Virat Kohli के टी20 वर्ल्ड कप 2024 मिस करने की रिपोर्ट पर स्टुअर्ट ब्रॉड का रिएक्शन वायरल, कहा- मुझे यकीन हैं वो खेलेंगे

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद से विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं। विराट कोहली अपने बेटे अकाय के जन्म की वजह से छुट्टी पर थे जिस वजह से उन्होंने भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) की टेस्ट सीरीज भी नहीं खेली। इसके बाद अब विराट कोहली आईपीएल 2024 (IPL 2024) में एक्शन में नजर आ सकते हैं।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 13 Mar 2024 03:29 PM (IST)
Hero Image
Virat Kohli के टी20 विश्व कप मिस करने की रिपोर्ट पर स्टुअर्ट ब्रॉड का रिएक्शन वायरल
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। विराट कोहली के टी20 विश्व कप 2024 मिस करने को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, चयनकर्ता उनके टी20 खेलने के तरीके से संतुष्ट नहीं हैं। ऐसे में टी20 विश्व कप मिस करने की रिपोर्ट से विराट कोहली के फैंस काफी घबराए हुए हैं। इस कड़ी में इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी हैं।

Virat Kohli के टी20 विश्व कप मिस करने की रिपोर्ट पर स्टुअर्ट ब्रॉड का रिएक्शन वायरल

दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद से विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं। विराट कोहली अपने बेटे अकाय के जन्म की वजह से छुट्टी पर थे, जिस वजह से उन्होंने भारत-इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज भी नहीं खेली।

इसके बाद अब विराट कोहली आईपीएल 2024 (IPL 2024) में एक्शन में नजर आ सकते हैं। 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के लिए विराट कोहली को आरसीबी के कैंप से जुड़ना था, लेकिन किंग कोहली अभी तक आरसीबी से नहीं जुड़े हैं। इस बीच उनके टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने को लेकर भी चर्चा तेजी से हो रही हैं।

यह भी पढ़ें: ICC Rankings: R Ashwin बने टेस्ट में दुनिया के नंबर वन बॉलर, इंग्लैंड के खिलाफ धांसू प्रदर्शन का मिला इनाम; Rohit ने भी लगाई लंबी छलांग

इस कड़ी में इंग्लैंड के दिग्गज स्टुअर्ट ब्रॉड ने मंगलवार को देर रात अपने एक्स पर ट्वीट किया कि यह सच नहीं हो सकता। फैंस की नजरिए से और इसको दुनिया में फेलाने की वजह से। टी20 विश्व कप का आयोजन अमेरिका में, भारत बनाम पाकिस्तान न्यूयॉर्क में होना है। विराट कोहली दुनिया के किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे बड़े टक्कर हैं और मुझे उम्मीद है कि वह जरूर सेलेक्ट होंगे।

Virat Kohli मिस करेंगे टी20 विश्व कप 2024?

टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, अजीत आगरकर को विराट कोहली को समझने की जिम्मेदारी मिली है। आगरकर कोहली को यह समझाए कि वह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में युवा खिलाड़ियों के लिए जगह बनाए।आगरकर ने कोहली को टी-20 क्रिकेट में अपनी अप्रोच बदलने की भी सलाह दी थी, जिसके चलते विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ तेज से रन बनाने की कोशिश की थी।