'सचिन पाजी ने छह में से एक बार जीता वर्ल्ड कप, मैंने पहली बार में ही', Virat Kohli ने दिया चौंकाने वाला बयान
Virat Kohli On Sachin Tendulkar भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी कप्तानी में एक बार भी आईसीसी ट्रॉफी जीतने में नाकाम रहे। इसकी वजह से किंग कोहली को लोग फेल कप्तान का टैग दिया जाता है। इसी कड़ी में विराट कोहली ने एक बयान दिया।
Virat Kohli ने Sachin Tendulkar से अपनी तुलना करते हुए दिया यह बयान
'ईमानदारी से कहूं तो 2011 की उस टीम का हिस्सा बनकर मैं खुद को काफी भाग्यशाली मानता हूं। मैं उस वक्त अच्छे फॉर्म में था और अच्छे स्कोर कर रहा था तो, इसलिए मेरा सिलेक्शन हुआ और मैं टीम का हिस्सा बना। सचिन तेंदुलकर अपना छठा विश्व कप खेल रहे थे और इसे उन्होंने जीता, बल्कि मैं पहली बार टीम का हिस्सा बनकर यह सब देख रहा था और अंत में मुझे एक ऐसी टीम मिली जिसने विश्व कप उठाया। अगर मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो उन चीजों के लिए शुक्रगुजार होता हूं जो मुझे मिली। ना कि मैं यह देखता हूं कि मेरे करियर में क्या-क्या गलत हो गया। मैं अपनी अलमारी में ट्रॉफियों का झुंड देखने के लिए पागल नहीं हूं।"
यह भी पढ़े:WPL 2023: हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली Mumbai Indians पहनेंगी यह जर्सी, फ्रेंचाइजी ने शेयर किया फर्स्ट लुक यह भी पढ़े:'तुझे मैं छोडूंगा नहीं', जब दादा ने इस पाक खिलाड़ी को सरेआम दी थी धमकी, प्रमुख क्रिकेटर ने बताया किस्सा''हम 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में, विश्व कप (2019) के सेमीफाइनल और डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचे, लेकिन मुझे एक फेल कप्तान माना गया। मैंने कभी खुद को उस नजरिए से नहीं देखा। एक टीम के रूप में हमने जो हासिल किया, वहीं मेरे लिए हमेशा गर्व की बात होगी। मैंने एक खिलाड़ी के रूप में विश्व कप जीता है, और एक खिलाड़ी के रूप में मैंने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है।''