Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Virat Kohli की T20 World Cup 2024 में पोजिशन पर सस्‍पेंस खत्‍म, Suresh Raina ने बताया किस नंबर पर खेले 'किंग'

भारतीय टीम के स्‍टार बैटर विराट कोहली की आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में पोजिशन को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। कई विशेषज्ञों का मानना है कि कोहली को ओपनिंग करना चाहिए। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना ने बताया कि किंग कोहली के लिए कौनसी पोजिशन पर बैटिंग करना आदर्श होगा। रैना ने विराट कोहली को इस नंबर पर बल्‍लेबाजी के लिए उपयुक्‍त बताया।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Fri, 31 May 2024 08:37 PM (IST)
Hero Image
सुरेश रैना ने कहा कि विराट कोहली नंबर-3 पर सफल रहेंगे

अभिषेक निगम, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के स्‍टार बैटर विराट कोहली के बारे में एक ही सवाल चर्चा का केंद्र बना हुआ है कि वो आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप में किस नंबर पर बल्‍लेबाजी करें।

विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ओपनिंग की और 15 मैचों में 741 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की। इस दौरान कोहली ने एक शतक और पांच अर्धशतक जमाए। कोहली ने अपने स्‍ट्राइक रेट पर उठ रहे सवालों को भी इस दौरान शांत किया था।

क्रिकेट के कई विशेषज्ञों का मानना है कि विराट कोहली को आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करना चाहिए। वहीं, भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना की सोच इस मामले में अलग है।

रैना का मानना है कि विराट कोहली ने नंबर-3 पर बल्‍लेबाजी करके देश को काफी सफलता दिलाई है और वो इस नंबर पर खेलने के आदि हैं। रैना का मानना है कि प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कोहली के लिए नंबर-3 पर बल्‍लेबाजी करना उपयुक्‍त होगा।

सुरेश रैना ने क्‍या कहा

सुरेश रैना ने वर्ल्‍ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में इंडिया चैंपियंस के जर्सी लांच के मौके पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ''विराट कोहली के लिए नंबर-3 पर बल्‍लेबाजी करना सबसे अच्‍छा रहेगा। ऐसा इसलिए क्‍योंकि टीम को ऐसे बल्‍लेबाज की जरुरत है, जो छक्‍का जड़ने के बाद स्‍ट्राइक रोटेट करके रन गति को संतुलित रखे। इस मामले में विराट कोहली से बेहतर कोई बल्‍लेबाज नहीं। इसलिए मेरा मानना है कि विराट कोहली को ओपनिंग नहीं, बल्कि नंबर-3 पर बल्‍लेबाजी करना चाहिए।''

यह भी पढ़ें: WCL 2024: इंडिया चैंपियंस ने लॉन्च की जर्सी, 6 जुलाई को होगा पाकिस्तान से मुकाबला; यहां देखें WCL का पूरा शेड्यूल

भारतीय टीम खिताब की दावेदार

सुरेश रैना ने साथ ही कहा कि भारतीय टीम आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। रैना ने कहा,''रोहित शर्मा शानदार लीडर हैं। भारतीय टीम के लड़कों ने कड़ी मेहनत की है। सभी खिलाड़ी फॉर्म में लौट आएंगे क्‍योंकि जब बात देश के लिए खेलने की आती है तो अंदर से एक अलग जज्‍बा और जोश जागता है कि जी-जान लड़ा देंगे। भारतीय टीम का स्‍क्‍वाड शानदार है और मुझे वो खिताब की प्रबल दावेदार लग रही है।''

यशस्‍वी से धमाके की उम्‍मीद

सुरेश रैना ने कहा कि वो यशस्‍वी जायसवाल की बैटिंग से बहुत प्रभावित हैं और उन्‍हें उम्‍मीद है कि युवा बैटर टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करेगा। रैना ने कहा, ''यशस्‍वी जायसवाल काफी आक्रामक बैटिंग करते हैं। मुझे उम्‍मीद है कि आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में वो बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। यशस्‍वी की आक्रमकता को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि गेंदबाजों के मन में उनका खौफ रहेगा। इसके अलावा यशस्‍वी बाएं हाथ के बैटर हैं तो इससे टीम संयोजन में काफी लाभ होगा।''

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन, इस स्टार बल्लेबाज और युजवेंद्र चहल को दिखाया बाहर का रास्ता