Virat Kohli: खराब प्रदर्शन जारी रहा तो वर्ल्ड कप हो सकता है विराट का आखिरी टी-20 टूर्नामेंट
कोहली का हाल के दिनों में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। पाकिस्तान के विरुद्ध रविवार को उन्होंने जरूर 35 रन बनाए थे लेकिन उनका कैच भी छूट गया था जब उन्होंने एक भी रन नहीं बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट 102 था।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Mon, 29 Aug 2022 09:10 PM (IST)
अभिषेक त्रिपाठी, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का अगर खराब प्रदर्शन जारी रहता है तो यह आशा है कि इस साल आस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 विश्व कप उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। कोहली का हाल के दिनों में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। पाकिस्तान के विरुद्ध रविवार को उन्होंने जरूर 35 रन बनाए थे, लेकिन उनका कैच भी छूट गया था जब उन्होंने एक भी रन नहीं बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट 102 था।
कोहली को इस मैच में एक अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन वह इस शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। इस मैच की शुरुआत से पहले कोहली का टी-20 में औसत 50 से ज्यादा का था, लेकिन वह अब कम हो गया। कोहली का बल्लेबाजी औसत लगातार गिरता जा रहा है। टेस्ट क्रिकेट के बाद अब टी-20 प्रारूप में भी उनका बल्लेबाजी औसत 50 से कम हो गया। पाकिस्तान के विरुद्ध खेले गए मैच के बाद कोहली का टी-20 में औसत 49.9 का रह गया। अब सिर्फ वनडे प्रारूप में ही उनका बल्लेबाजी औसत 50 से ऊपर का है।
कोहली का इस साल पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय में प्रदर्शन खराब रहा है। उन्होंने 17, 52, 01, 11 और 35 रनों की पारी खेली थी। हर मैच में अर्धशतक की आशा लगाना भी गलत होगा, लेकिन 10 गेंदों में 20 रन बनाना और 20 से 22 गेंदों में 35 रन बनाना भी असर डालेगा जब आपके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हों। कोहली ने हाल ही में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी मामला उठाया था जिसके बाद यह भी आशा है कि वह एक ही प्रारूप में खेलते नजर आएं। उन्होंने 33 वर्ष की उम्र में 464 अंतरराष्ट्रीय मैच और आइपीएल के 15 सत्रों का दबाव झेला है।
रोहित और राहुल को भी करना होगा सुधार
शीर्ष क्रम में विराट कोहली ही नहीं कप्तान रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की फार्म भी चिंता का विषय है। दोनों ही बल्लेबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। यह आशा है कि आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में रोहित, राहुल और कोहली ही शीर्ष क्रम में रहेंगे, लेकिन शीर्ष क्रम का प्रदर्शन ही अच्छा नहीं हुआ तो भारत के लिए विश्व कप में काफी मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी। पाकिस्तान के विरुद्ध ही रविवार को काफी दबाव वाले मैच में लोकेश राहुल तो बिना खाता खोले ही बोल्ड हो गए थे तो कप्तान रोहित भी 12 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। एशिया कप में भले ही हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर के मद पर भारत को जीत मिल गई लेकिन हर ये खिलाड़ी आपको जीत नहीं दिला पाएंगे। इसके अलावा अगर टीम को चाहे लक्ष्य का पीछा करना हो बड़ा स्कोर खड़ा करना हो, शीर्ष क्रम को चलना ही होगा।
विराट कोहली की पिछली पांच अंतरराष्ट्रीय पारियांबनाम, रन, वर्ष, जगह, प्रारूपपाकिस्तान, 35, 2022, दुबई, टी-20इंग्लैंड, ृ7, 2022, मैनचेस्टर, वनडेइंग्लैंड, 16, 2022, लार्ड्स, वनडेइंग्लैंड, 11, 2022, नाटिंघम, टी-20इंग्लैंड, 1, 2022, बर्मिघम, टी-20------------ 5 टी-20 अंतररष्ट्रीय मैच विराट कोहली ने पिछले साल टी-20 विश्व कप के बाद से खेले हैं जिसमें उन्होंने 116 रन बनाए हैं
--------------रोहित शर्मा की पिछली पांच अंतरराष्ट्रीय पारियांबनाम, रन, वर्ष, जगह, प्रारूपपाकिस्तान, 12, 2022, दुबई, टी-20वेस्टइंडीज, 33, 2022, लाउडरहिल, टी-20वेस्टइंडीज, नाबाद 11, 2022, बस्सेटेरे, टी-20वेस्टइंडीज, 0, 2022, बस्टेटेरे, टी-20वेस्टइंडीज, 64, 2022, तरौबा, टी-20------------ 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले साल टी-20 विश्व कप के बाद से खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 461 रन बनाए हैं
---------लोकेश राहुल की पिछली पांच पारियांबनाम, रन, वर्ष, जगह, प्रारूपपाकिस्तान, 0, 2022, दुबई, टी-20जिंबाब्वे, 30, 2022, हरारे, वनडेजिंबाब्वे, 1, 2022, हरारे, वनडेजिंबाब्वे, -, 2022, हरारे, वनडेआरसीबी, 79, 2022, कोलकाता, टी-20------------ 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच लोकेश राहुल ने पिछले साल टी-20 विश्व कप के बाद से खेले हैं जिसमें उन्होंने 80 रन बनाए हैं
--------------भारत के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक जीत हासिल करने वाले कप्तानकप्तान, जीतएमसएस धौनी, 41रोहित शर्मा, 30विराट कोहली, 30टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तान के रूप में रोहित शर्मामैच : 36जीत:30हार: 06- नंबर गेम13 मैच और जीतकर रोहित शर्मा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक मैच जीतने वाले विश्व के पहले कप्तान बन जाएंगे।
3499 रन रोहित शर्मा ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में बनाए हैं। वह इस प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ा जिन्होंने 3497 रन बनाए हैं।20 विकेट तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इस साल लिए हैं। वह 2022 में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।