IND vs AUS: 'जंगल का राजा थोड़ा कमजोर हो गया है', Virat Kohli के फॉर्म पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कसा तंज
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। कोहली से भारतीय टीम को आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने उम्मीद जताई कि आगामी सीरीज में विराट कोहली को कंगारू गेंदबाज क्रीज पर जमने का मौका नहीं दें। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 54.08 की औसत से रन बनाए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव ओ कीफ चाहते हैं कि पैट कमिंस और अन्य कंगारू गेंदबाज आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली पर पूरी तरह हावी होकर खेले। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में पहला टेस्ट खेला जाएगा।
स्टीव ओ कीफ ने फॉक्सस्पोर्ट्स डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत में कहा, ''भारतीय टीम के पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मैच का पासा पलट सकते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम उन पर हावी होकर खेलेगी। रोहित शर्मा भले ही एक या दो टेस्ट नहीं खेले, लेकिन वह भारत के कप्तान हैं। ऑस्ट्रेलियाई हमेशा से मेहमान कप्तान पर हावी हुआ है। यह तकनीक ऑस्ट्रेलिया हमेशा से उपयोग करता आ रहा है और मुझे लगता है कि वो रोहित शर्मा पर पूरी तरह हावी होंगे।''
कोहली को देखने को बेताब कीफ
स्टीव ओ कीफ ने कहा कि वो आगामी सीरीज में यह देखने को बेताब हैं कि विराट कोहली किस तरह खेलेंगे। बता दें कि कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट में 54.08 की औसत से रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। 2020 से अब तक उनकी औसत 31.69 की रही, जिसमें 60 पारियों में दो शतक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: 'विराट कोहली को छोड़ना मत', पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कमिंस की सेना को दिया 'आदेश'
स्टीव ओ कीफ ने कहा, ''कोहली ने सालों से ऑस्ट्रेलियाई टीम को परेशान किया। वो शानदार खिलाड़ी रहे हैं। मगर खेल में अगर आपको महसूस हो कि जंगल का राजा थोड़ा कमजोर हो गया है तो आप उसे परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। मैं देखने को बेताब हूं कि आगामी सीरीज में विराट कोहली कैसा प्रदर्शन करेंगे। यह उनके लिए निर्णायक सत्र भी हो सकता है। अगर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया तो भारत सीरीज जीत जाएगा।''
पहले से ही टेंशन में भारत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस टेस्ट को लेकर पहले से ही टेंशन में हैं। हाल ही में टीम इंडिया ने इंट्रा स्क्वाड मैच खेला था, जिसमें उसके कई स्टार बल्लेबाज फ्लॉप हुए थे। विराट कोहली महज 15 रन बनाकर आउट हुए थे।अब शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा का कंफर्म हो गया है कि दोनों पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे। ऐसे में विराट कोहली के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी कि भारतीय पारी को संभाले और टीम को सफलता दिलाएं। देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम किस तरह पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खूंखार गेंदबाजी आक्रमण का सामना करेगी।
यह भी पढ़ें: 'राजा अपने साम्राज्य में वापस आ गया है', रवि शास्त्री ने दी चेतावनी, किंग कोहली के प्रदर्शन की दिलाई याद