AFG के हाथों ENG को मिली हार के बावजूद इतरा रहे थे Michael Vaughan, Sehwag ने कुछ यूं दिखाया आईना
15 अक्टूबर 2023 की तारीख को इंग्लैंड क्रिकेट टीम कभी याद नहीं रखना चाहेगी। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में रविवार की शाम को अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन को 69 रन से हार का स्वाद चखाया। हालांकि इंग्लैंड की करारी हार के बावजूद टीम के पूर्व कप्तान रह चुके माइकल वॉन का इंग्लिश टीम पर अटूट भरोसा कायम है।
सहवाग ने दिखाया वॉन को आईना
दरअसल, इंग्लैंड को अफगानिस्तान के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद माइकल वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "इंग्लैंड वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जाएगी।" वॉन के ट्वीट का भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने करारा जवाब दिया।Not in 1996 , 1999, 2003, 2007, 2011, 2015 and 2023 .
Just one in 8 attempts. https://t.co/VeB0rBZt8O
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 16, 2023
वीरू ने ट्वीट करते हुए वॉन को वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का इतिहास याद दिलाया। उन्होंने लिखा, "ना 1996, 1999, 2003, 2007, 2011, 2015 और ना ही 2023 में। 8 प्रयासों में सिर्फ एक बार।" इससे पहले सहवाग ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाना मुश्किल होगा।
यह भी पढ़ें- ENG हुआ उलटफेर का शिकार तो छिप गया Joe Root का बड़ा रिकॉर्ड, World Cup 2023 में ये कमाल करने वाले बने पहले क्रिकेटर