Ind vs Eng: ‘इनके लिए T20 World Cup 2024 का खिताब जीते भारत...', Virender Sehwag ने दिल खोलकर रख दिया
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मैच के लिए तैयार हैं। भारत का सामना टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड से होना है जिसका मैच 27 जून को गयाना में होना है। इस मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने रोहित ब्रिगेड से एक बड़ी रिक्वेस्ट की है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मैच से पहले एक भारतीय टीम से एक बड़ी मांग की है। सहवाग ने मेन इन ब्लू से कहा कि वह चाहते हैं कि इस बार टीम टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीते। ये ट्रॉफी टीम इंडिया कोच राहुल द्रविड़ के लिए जीते। बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का बतौर कोच कार्यकाल खत्म हो जाएगा। ऐसे में सहवाग चाहते है कि टीम इंडिया उन्हें खुशी के साथ विदाई दे।
Virender Sehwag ने IND vs ENG सेमीफाइनल मैच से पहले टीम इंडिया से की ये मांग
दरअसल, क्रिकबज से बातचीत करते हुए वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा कि हमने साल 2011 का विश्व कप सचिन तेंदुलकर के लिए खेला तो ये विश्व कप राहुल द्रविड़ के लिए खेलेंगे। आखिरीकार बतौर कोच उनकी कोचिंग में भारत को विश्व कप जीतना चाहिए और उन्हें विश्व कप विनर की उपलब्धि मिले, जो उन्हें बतौर प्लेयर नहीं मिला।
सहवाग ने आगे ये भी कहा कि मैंने आजतक इस विश्व कप से ज्यादा मनोरंजन वाला टूर्नामेंट नहीं देखा। मैं उम्मीद कर रहा था कि रोहित क्रीज पर सिर्फ शुरुआती 6 ओवर तक ही रहेंगे, लेकिन उन्होंने पावरप्ले के बाद भी शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक आतिशी पारी खेलकर हर किसी का दिल जीत लिया। इससे ज्यादा और क्या ही चाहिए आपको?
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: T20 World Cup में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए इतने रोमांचक मुकाबले, बराबरी का रहा मामला; भारत ने कुटाई भी की और मुंह की भी खाई