Move to Jagran APP

ना पंत, ना सैमसन और ना ही केएल राहुल, T20 WC 2024 में बतौर विकेटकीपर इस खिलाड़ी को देखना चाहते हैं Sehwag; जमकर गिनाई खूबियां

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए विकेटकीपर का नाम सुझाया है। वीरू के अनुसार विश्व कप में एमएस धोनी को लेकर जाना चाहिए। आईपीएल 2024 में एमएस धोनी ने अपनी बल्लेबाजी से अब तक फैन्स का खूब मनोरंजन किया है। माही के बल्ले से 7 मैचों में 255.88 के स्ट्राइक रेट से 87 रन निकले हैं।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Tue, 23 Apr 2024 07:33 PM (IST)
Hero Image
सहवाग ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुना विकेटकीपर।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। एक जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर विश्व कप के घमासान का आगाज होना है। इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम का एलान जल्द ही होना है।

आईपीएल 2024 में दमदार प्रदर्शन करके कई खिलाड़ियों ने सेलेक्टर्स का सिरदर्द बढ़ा दिया है। खासतौर पर विकेटकीपर के लिए सेलेक्टर्स को काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है। इस बीच, भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कीपर के तौर पर एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया है, जो हर किसी को हैरान करने वाला है।

वीरू ने लिया चौंकाने वाला नाम

सहवाग ने क्रिकबज के शो पर बातचीत करते हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में बतौर विकेटकीपर एमएस धोनी को लेकर जाने की सलाह दी है। वीरू ने कहा, "दिनेश कार्तिक ने तो टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बयान दिया है। एक बंदे ने बयान नहीं दिया है, उसके भी आंकड़े देखो। इनका 255 का स्ट्राइक रेट है और औसत है ही नहीं, क्योंकि यह बंदा आउट ही नहीं हुआ है। 34 गेंदों में अब तक 87 रन बनाए हैं।"

यह भी पढ़ें- 'यहां तक कि रोहित भी पिछले 2 से 3 साल में IPL ट्रॉफी नहीं...' लगातार आलोचना झेल रहे Hardik Pandya को मिला Virender Sehwag का साथ

सहवाग ने आगे कहा, "टी-20 वर्ल्ड कप में जो हमारा शेड्यूल है, जिसमें हम खेलेंगे। कितनी ही अच्छी टीमों से हम पहले राउंड में खेलेंगे? पहले राउंड में तो बैटिंग ही नहीं आनी है। सिर्फ कीपिंग ही करनी है, जो तो धोनी वहां भी कर रहे हैं। जो बैटिंग आनी है, जो तीन टीम के खिलाफ आनी है। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका। पाकिस्तान को भी मैं इतना नहीं मान रहा हूं, लेकिन चलो पाकिस्तान को लेकर कुल चार टीमों के खिलाफ लास्ट के तीन ओवरों में बैटिंग आनी है। तो इनसे बेहतर कौन है फिर?"

धोनी ने मचाया है धमाल

आईपीएल 2024 में एमएस धोनी ने अपनी बल्लेबाजी से अब तक फैन्स का खूब मनोरंजन किया है। माही के बल्ले से 7 मैचों में 255.88 के स्ट्राइक रेट से 87 रन निकले हैं। धोनी ने अंतिम ओवरों में आकर बल्ले से खूब तबाही मचाई है। लखनऊ के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच में धोनी ने सिर्फ 9 गेंदों पर 28 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी।