World Cup 2023: 'रोज 8 किग्रा मटन खाते हैं', PAK खिलाड़ियों की फिटनेस पर भड़के Wasim Akram, ऐसे निकाला गुस्सा
पाकिस्तान को अफगानिस्तान के हाथों वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में शिकस्त मिली जिस पर पूर्व कप्तान वसीम अकरम बेहद नाराज हैं। वसीम अकरम ने अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की खराब फील्डिंग पर जमकर भड़ास निकाली है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने खिलाड़ियों के फिटनेस स्तर पर सवाल खड़े किए हैं। पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है।
वसीम अकरम ने क्या कहा
यह भी पढ़ें: क्या है पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमी, जो वो लगातार तीन मैच हारा? Gautam Gambhir ने दिया झन्नाटेदार जवाबयह शर्मनाक है। 280-290 का स्कोर बड़ा था और केवल दो विकेट। पिच गीली नहीं थी। फील्डिंग खराब थी। आप फिटनेस स्तर को देखिए। हम इस बारे में बात कर चुके हैं कि पिछले दो साल में कोई फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ है। अगर मैं यहां किसी का व्यक्तिगत नाम लूंगा तो उन्हें पसंद नहीं आएगा। ऐसा लगता है कि वो रोज 8 किग्रा मटन खाते हैं।
अकरम ने लगाया गंभीर आरोप
टेस्ट होने चाहिए। पेशेवर रूप से आप देश के लिए खेल रहे हैं और इसके लिए आपको भुगतान किया जा रहा है। मैं मिस्बाह के साथ हूं। जब वो कोच थे, तब उनका यह तरीका था। खिलाड़ी उनसे नफरत करते थे। मगर यह टीम के लिए कारगर था।
यह भी पढ़ें: 'हमारे कप्तान आउट ऑफ द बॉक्स नहीं सोचते', शोएब मलिक और मिस्बाह उल हक ने उठाए Babar Azam की कप्तानी पर सवालफील्डिंग पूरी तरह फिटनेस के बारे में हैं और यह मैदान पर दिखता है। अब हम ऐसी जगह पहुंच चुके हैं, जहां हम दुआ करेंगे। अपने मैच जीतने की दुआ करेंगे। अन्य टीमों के हारने का इंतजार करेंगे। तभी हमें सेमीफाइनल में पहुंचने में मदद मिलेगी।