'बाबर को बनाया जा रहा 'बलि का बकरा'...' पूर्व पाक तेज गेंदबाज ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, इन्हें ठहराया खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार
पाकिस्तान के टीवी चैनल ए टीवी पर अकरम क्रिकेट विशेषज्ञ का भूमिका में थे। बातचीत के दौरान बाबर के आलोचकों की आलोचना की। इसके अलावा भारत में आयोजित वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के लिए दोषपूर्ण पाकिस्तान क्रिकेट प्रणाली को जिम्मेदार ठहराया। वसीम अकरम ने कहा कि बाबर आजम को बलि का बकरा बनाया जा रहा है। जबकि इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट प्रणाली जिम्मेदार है।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Sun, 12 Nov 2023 06:00 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह न बना पाने पर पाकिस्तान टीम आलोचना हो रही। कप्तान बाबर आजम की कप्तानी पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बाबर आजम का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि बाबर आजम को ही क्यों बलि का बकरा बनाया जा रहा है।
पाकिस्तान के टीवी चैनल ए टीवी पर अकरम क्रिकेट विशेषज्ञ का भूमिका में थे। बातचीत के दौरान बाबर के आलोचकों की आलोचना की। इसके अलावा भारत में आयोजित वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के लिए दोषपूर्ण पाकिस्तान क्रिकेट प्रणाली को जिम्मेदार ठहराया।
बाबर अकेले जिम्मेदार नहीं
वसीम अकरम ने कहा, अकेले कप्तान मैच नहीं खेल रहा है। हां, उसने इस विश्व कप और एशिया कप में भी कप्तानी में गलतियां की, लेकिन वह अकेला दोषी नहीं है। यह पिछले एक साल से पूरी व्यवस्था की गलती है। इसके अलावा खिलाड़ियों को पता नहीं होता कि कोच कौन है। आप उसे बलि का बकरा नहीं बना सकते।"यह भी पढ़ें- 'पाकिस्तान जिंदा भाग' पोस्ट के बाद वीरेंद्र सहवाग आलोचकों पर बरसे, कहा- सूद समेत वापस करते हैं हम
बाबर पर कप्तानी का दबाव
अकरम ने आगे कहा, "बाबर एक स्टार खिलाड़ी हैं और जब वह रन बनाते हैं तो पूरा देश खुश और गौरवान्वित हो जाता है, लेकिन कप्तानी ने बाबर के प्रदर्शन पर दबाव बना दिया। विश्व कप और एशिया कप दोनों में वह वास्तव में तनावग्रस्त दिख रहे थे। इसलिए उसे यह सीखने की जरूरत है कि दबाव को कैसे संभालना है।"पांच मैच गंवाए पाकिस्तान ने
बता दें कि पाकिस्तान ने शनिवार को ईडन गार्डन्स में इंलैंड के खिलाफ मुकाबला गंवा दिया था। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रन से हराया। पाकिस्तान 12 वर्षों में पहली बार विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाई। पाकिस्तान ने इस वर्ल्ड कप संस्करण में पांच मैच हारे।
यह भी पढ़ें- PAK vs ENG: 'उस मैच में मिली हार के बाद...' वर्ल्ड कप से बाहर होने की दहलीज पर खड़ी पाक टीम के कप्तान बाबर आजम का बड़ा खुलासा