Move to Jagran APP

Jasprit Bumrah के इंजरी को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बड़ा दावा, बोले- उनको लेकर जल्दबाजी हुई

जसप्रीत बुमराह की इंजरी को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने बड़ा दावा किया है। बुमराह के बैक इंजरी के कारण वर्ल्ड कप से बाहर निकलने की बात कही जा रही है। हालांकि अभी तक इसको लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं है।

By Sameer ThakurEdited By: Updated: Fri, 30 Sep 2022 02:11 PM (IST)
Hero Image
जसप्रीत बुमराह, तेज गेंदबाज टीम इंडिया (फोटो क्रेडिट ट्विटर)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआइ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बचे दो टी20 मैचों के लिए उनके रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी है। बीसीसीआइ ने एक रिलीज जारी कर जानकारी दी कि मोहम्मद सिराज उनका रिप्लेसमेंट होंगे। बुमराह इस इंजरी के कारण एशिया कप भी नहीं खेल पाए थे। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में शामिल किया गया था जहां उन्होंने नागपुर टी20 में 2 और हैदराबाद में 4 ओवर की गेंदबाजी की थी।

हैदराबाद में तो वह सबसे महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 50 रन खर्चे थे जो उनका टी20 में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड है। कहने का मतलब है कि वह अपने पुराने रंग में नजर नहीं आ रहे थे। अब उनकी वापसी को लेकर भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि "स्ट्रैस फ्रैक्चर पहले से ही था उस हद तक नहीं था लेकिन उस दबाव में मैच खेलने के बाद शायद यह और भी खराब हो गया। उन्होंने बंदूक को शायद बहुत जल्दी हवा में उछाल दिया, उन्हें थोड़ा वक्त देना चाहिए।"

जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टी20 में गिले पिच के कारण हुए 8 ओवर के मैच में शामिल किया गया था जहां उन्होंने अपने सटीक यॉर्कर ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच को चारो खाने चित्त कर दिया था।

इएसपीएल क्रिकइंफो से बात करते हुए जाफर ने कहा कि "मुझे लगता है कि शायद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें थोड़ा जल्दी मौका दे दिया। मैं ये कह सकता हूं कि उन्हें थोड़ा और वक्त लेना चाहिए था जिससे कि वर्ल्ड कप के लिए तैयार हो जाते। मुझे उनके इंजरी की गंभीरता को नहीं जानता लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें खिलाने में जल्दी हुई है जिसके बाद यह इंजरी फिर से उभर आया।"

जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की बात करें तो टी20 फॉर्मेट में वह भारत की तरफ से तीसरे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने 70 मैचों में 60 विकेट हासिल किए हैं।

यह भी पढें- मोहम्मद सिराज होंगे जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट, बीसीसीआइ ने दी जानकारी