World Cup 2023 में सूर्यकुमार यादव के बजाय इस खिलाड़ी को चुनना सही होगा, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया दावा
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर एक अहम सुझाव दिया है। जाफर ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव के बजाय इस युवा खिलाड़ी को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में चुना जाना चाहिए। ध्यान दिला दें कि 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए मंगलवार को भारतीय टीम की घोषणा हो सकती है।
वसीम जाफर ने क्या कहा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि भारतीय टीम को लेकर कुछ चिंताएं हैं, लेकिन उनका मानना है कि टीम ठीक रहेगी।मैं संभवत: प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर करूंगा। तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव में मुश्किल पसंद होगी। मैं तिलक वर्मा को रखूंगा भले ही उन्होंने भारत के लिए एक भी वनडे नहीं खेला हो। मगर यह देखते हुए कि वो कैसे बल्लेबाजी करते हैं और अपना खेल खेलते हैं, मेरे ख्याल से वो वनडे क्रिकेट में ज्यादा बेहतर नजर आएंगे। सूर्यकुमार यादव ने काफी भरोसा दिखाया, लेकिन कई मौके मिलने के बावजूद वनडे क्रिकेट में खुद को साबित नहीं कर सके।
एकमात्र चिंता है ये
एकमात्र चिंता है कि जसप्रीत बुमराह अपने कोटे के 10 ओवर डाल पाएंगे या नहीं। हमें यह अब तक देखने को नहीं मिल पाया है। मगर मुझे उम्मीद है कि वो ठीक हैं क्योंकि उन्होंने आयरलैंड में सभी मुकाबले खले। केएल राहुल ने अब तक नहीं खेला है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वो एक बार फिटनेस टेस्ट पास कर लेंगे तो ठीक रहेंगे। वो खेल पाएंगे या नहीं। यह देखने को मिल जाएगा।