Move to Jagran APP

विराट और रोहित में किस बल्लेबाज को आउट करना ज्यादा है आसान, पाकिस्तानी गेंदबाज मो. आमिर ने बताया

मो. आमिर से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा में से किन्हें आपको गेंदबाजी करना मुश्किल लगा। इस सवाल का जवाब देते हुए आमिर ने कहा कि इन दोनों में से किसी भी बल्लेबाज को गेंदबाजी करना मुझे मुश्किल नहीं लगा।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Thu, 20 May 2021 03:30 PM (IST)
Hero Image
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली व रोहित शर्मा (एपी फोटो)
नई दिल्ली, जेएनएन। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मो. आमिर ने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों रोहित शर्मा व विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया। मो. आमिर से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि, विराट कोहली और रोहित शर्मा में से किन्हें आपको गेंदबाजी करना मुश्किल लगा। इस सवाल का जवाब देते हुए आमिर ने कहा कि, इन दोनों में से किसी भी बल्लेबाज को गेंदबाजी करना मुझे मुश्किल नहीं लगा। हालांकि मुझे इन दोनों बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने में मजा आया, लेकिन विराट के मुकाबले रोहित शर्मा को गेंदबाजी करना ज्यादा आसान रहा था। 

आपको याद होगा कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में मो. आमिर ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को आउट करके तहलका मचा दिया था। वहीं आमिर ने कहा कि, रोहित शर्मा को विराट कोहली के मुकाबले आउट करना ज्यादा आसान है क्योंकि आप उन्हें दोनों तरीकों से फंसा सकते हैं। रोहित शर्मा को आप इनस्विंग व आउट स्विंग दोनों ही गेंदों पर अपना शिकार बना सकते हैं क्योंकि जब वो पारी का आगाज करते हैं उस वक्त वो दोनों ही गेंदों पर संघर्ष करते हुए नजर आते हैं। 

मो. आमिर ने आगे कहा कि, रोहित शर्मा के मुकाबले उन्हें विराट कोहली को गेंदबाजी करना ज्यादा चुनौतीपूर्ण लगा क्योंकि विराट कोहली जब दवाब में होते हैं तब उनकी बल्लेबाजी और अच्छी होती है। दवाब वाले मैच में विराट कोहली और बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हैं। हालांकि मुझे इन दोनों बल्लेबाजों को गेंदबाजी करना कभी मुश्किल नहीं लगा। मो. आमिर का रिकॉर्ड विराट कोहली और रोहित शर्मा के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। रोहित ने आमिर के खिलाफ 44 रन बनाए और तीन बार उनकी गेंद पर आउट हुए तो वहीं विराट कोहली को आमिर ने दो बार आउट किया था। विराट को आमिर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में तो वहीं 2019 वनडे वर्ल्ड कप के लीग मैच में आउट किया था।