कौन हैं Sachin Dhas? तेंदुलकर से प्रेरित होकर रखा गया नाम; अंडर-19 वर्ल्ड कप के हीरो की हर तरफ हो रही चर्चा
भारतीय अंडर-19 टीम ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से मात देकर आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय टीम की जीत के हीरो युवा सचिन दास रहे जिन्होंने 95 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 96 रन बनाए। उन्होंने कप्तान उदय सहारन के साथ पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 171 रन की साझेदारी की।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज सचिन दास की हर तरफ चर्चा हो रही है। होगी भी क्यों नहीं, इस युवा बल्लेबाज ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार पारी खेलकर भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका जो निभाई।
सचिन दास ने बेनोनी में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 95 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 96 रन बनाए। उन्होंने कप्तान उदय सहारन के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 171 रन की साझेदारी की।
सचिन दास जब क्रीज पर आए तब भारतीय टीम 32/4 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी। यहां से सहारन के साथ दास ने शानदार साझेदारी की और भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने में सफल हुई।
यह भी पढ़ें: भारत ने साउथ अफ्रीका को चटाई धूल, 9वीं बार कटाया वर्ल्ड कप फाइनल का टिकट
कैसे सुर्खियों में आएं दास
सचिन दास महाराष्ट्र के बीड़ में मराठवाड़ा क्षेत्र के हैं। दास को तब पहचान मिली जब 2023 महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में उन्होंने केदार जाधव के नेतृत्व वाली कोल्कापुर टस्कर्स का प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद अंडर-19 वर्ल्ड कप में दास ने सुर्खियां बटोरी, जब उन्होंने नेपाल के खिलाफ सुपर सिक्स मैच में शतक जमाया।हालांकि, सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ युवा दास ने दिखाया कि वो इस खेल में कुछ बड़ा करने आए हैं। काफी समझदारी से अपनी पारी आगे बढ़ाने वाले दास की हर तरफ चर्चा हो रही है।