पाकिस्तान की वजह से संन्यास लेने पर मजबूर हुआ अफगानिस्तान का ये महान खिलाड़ी
ICC T20 World Cup 2021 के एकदम बीच में अफगानिस्तान टीम के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने संन्यास का एलान कर दिया है। अपने संन्यास के एलान के पीछे उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिया है क्योंकि पिछले मैच में अफगानिस्तान पाकिस्तान से हार गया था।
By Vikash GaurEdited By: Updated: Sun, 31 Oct 2021 06:41 PM (IST)
अबूधाबी, एएनआइ। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने रविवार को संन्यास का एलान कर दिया। यूएई में जारी आइसीसी टी20 विश्व कप 2021 के सुपर 12 के तीन मैचों के बाद अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाज असगर अफगान न तो इस मेगा इवेंट में आगे टीम के लिए खेलते नजर आएंगे और न ही अफगानिस्तान के लिए आगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे। वहीं, नामीबिया के खिलाफ सुपर 12 के अपने तीसरे मैच के बीच में असगर अफगान ने इस बात का भी खुलासा कर दिया है कि 33 साल की उम्र में उन्होंने क्यों संन्यास का एलान किया है।
नामीबिया के खिलाफ अफगानिस्तान की पारी के बाद असगर अफगान आइसीसी टी20 विश्व कप के ब्राडकास्टर्स के सामने आए और उन्होंने भावुक अंदाज में बताया कि उनको पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार दुख है और इसी वजह से वे ये कदम उठाने के लिए मजबूर हुए हैं। शुक्रवार को अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान का सामना किया था और आसिफ अली ने एक ओवर में चार छक्के जड़कर अफगानिस्तान से जीत छीन ली थी। अफगानिस्तान की इस टूर्नामेंट ये पहली हार थी, जबकि पाकिस्तान ने जीत की हैट्रिक लगाई। हालांकि, अफगानिस्तान के पास अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है।
संन्यास के बारे में बताते हुए असगर अफगान ने कहा, "मैं युवाओं को मौका देना चाहता हूं। मुझे लगता है कि इसके लिए यह एक अच्छा मौका है। ज्यादातर लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि अब क्यों, लेकिन यह कुछ ऐसा है जिसे मैं समझा नहीं सकता। यादें बहुत हैं, मेरे लिए मुश्किल है, लेकिन संन्यास लेना है। पिछले मैच (पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार) में हमें बहुत ज्यादा दुख हुआ था और इसलिए मैंने संन्यास लेने का फैसला किया।" इस मुकाबले में नामीबिया के खिलाड़ियों ने असगर अफगान को गार्ड आफ आनर भी दिया। इस मुकाबले में Asghar Afghan ने शानदार पारी खेली और वे 23 गेंदों में 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे।