'महिला टीम ने World Cup Trophy पूर्व क्रिकेटर्स के साथ शेयर की, पुरुषों ने ऐसा कभी नहीं किया', R Ashwin ने दिया कड़ा बयान
R Ashwin News: भारतीय पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पहली ODI वर्ल्ड कप जीत के बाद उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि हरमनप्रीत कौर की टीम ने अपनी जीत का जश्न मनाते हुए मिताली राज, झूलन गोस्वामी और अंजुम चोपड़ा जैसी दिग्गज पूर्व खिलाड़ियों को सम्मान दिया, जो भारतीय पुरुष टीम ने कभी नहीं किया। अश्विन ने महिला टीम की इस दिल छू लेने वाली पहल की जमकर तारीफ की।

R Ashwin का India Women's Cricket Team को सलाम
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। R Ashwin: भारतीय पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पहली बार ODI वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद एक बड़ा बयान देकर सुर्खियां बटोर ली हैं। उन्होंने हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम की उस दिल छू लेने वाली पहल की जमकर तारीफ की, जो उनके अनुसार आजतक कभी भारतीय मेंस क्रिकेट ने कभी नहीं किया।
R Ashwin ने क्यों कहा ऐसा भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ने नहीं किया?
दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए कहा कि हरमनप्रीत ब्रिगेड ने अपनी जीत का जश्न मनाते समय भारतीय महिला क्रिकेट की तीन दिग्गज खिलाड़ियों, मिताली राज, झूलन गोस्वामी और अंजुम चोपड़ा को सम्मान दिया। ये तीनों उस समय DY पाटिल स्टेडियम में कमेंट्री पैनल में थीं। टीम ने उन्हें ट्रॉफी उठाने, जश्न में शामिल होने और खुशी के आंसू बांटने के लिए स्टेज पर बुलाया।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि साल 2016-17 में जब हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह यादगार पारी खेली थी, उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ हार का दुख मिला था। उस वर्ल्ड कप में झूलन और मिताली दोनों थीं। इस बार भारतीय टीम ने ट्रॉफी जीतकर मिताली राज को थमाई। ऐसा क्यों किया? मैं इसके लिए महिला टीम को सलाम करता हूं। भारतीय पुरुष टीम ने कभी ऐसा कुछ नहीं किया।
अश्विन ने ये इसलिए कहा क्योंकि पुरुष टीम हमेशा पूर्व खिलाड़ियों को सम्मान देने की बात करती हैं। वहीं, महिला टीम ने इसे सच साबित कर दिखाया।
इसके साथ ही अश्विन ने आगे कहा,
अक्सर मीडिया के सामने हम कुछ बातें चलन में आकर कह देते हैं, लेकिन पहले की पीढ़ी को असली श्रेय देते मैंने बहुत कम देखा है। ज्यादातर लोग यही कहते हैं कि हमारी पीढ़ी की टीम बेहतर थी, आपकी नहीं। मैंने काफी बार ऐसे चर्चे देखे हैं।
आर अश्विन

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।