Move to Jagran APP

Virat Kohli: विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी में स्लो शुरुआत क्यों की थी, बताया उसका कारण

T20 World Cup 2022 पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआत में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली भी शुरुआत में संघर्ष कर रहे थे लेकिन उन्होंने बताया कि आखिर वो क्यों इस टीम के खिलाफ स्लो स्टार्ट करने के लिए मजबूर हुए थे।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Tue, 25 Oct 2022 02:54 PM (IST)
Hero Image
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली (एपी फोटो)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की एक बेहतरीन पारी खेली। कोहली ने 53 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए और भारत के लिए 160 रन के लक्ष्य को हासिल किया। इस पारी की सबसे खास बात ये थी कि टीम इंडिया 31 रन पर 4 विकेट गंवाकर बुरी तरह से संघर्ष कर रही थी, लेकिन इस विषम परिस्थिति से उन्होंने टीम को बाहर निकाला। भारत ने इस मैच में केएल राहुल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल का विकेट जल्दी गंवा दिया था। 

इस मैच में कोहली की बल्लेबाजी तो शानदार थी, लेकिन शुरुआत में वो बेहद स्लो बल्लेबाजी कर रहे थे और एक स्टेज पर वो 21 गेंदों पर 12 रन बनाकर खेल रहे थे। अब विराट कोहली ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में धीमी शुरुआत की थी। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा कि जब में 21 गेंदों पर 12 रन बनाकर खेल रहा था तब मुझे लगा कि मैं इस खेल में कहीं कुछ गलत कर रहा हूं। मैं गेंद को गैप में भेजने में सफल नहीं हो पा रहा था, लेकिन जब आपके पास अनुभव होता है और आप बल्लेबाजी के महत्व को समझते हैं तो आप ऐसी स्थिति से बाहर आ जाते हैं और कठिन परिस्थिति से टीम को बाहर निकलना ही मेरा रोल रहा है। मुझे पता है कि मैं पारी के अंत में बहुत अधिक पावर हिटिंग कर सकता हूं। 

कोहली ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की क्योंकि पाचवें विकेट के लए कोहली और उनके बीचत 113 रन की शतकीय साझेदारी हुई थी। कोहली ने कहा कि ईमानदारी से मैं कहूं तो मैं उस समय बहुत दवाब महसूस कर रहा था, लेकिन जब हार्दिक पांड्या और और कुछ चौके लगाए तो मैं भी खुल गया। हम दोनों के बीच कब 100 रन की साझेदारी हुई ये पता भी नहीं चल पाया। हम आपस में बात करते रहे, कड़ी मेहनत करते रहे और उनकी बाडी लैंग्वेज देखते रहे। हमे पता था कि गेम किसी ना किसी मोड़ पर टर्न करेगा, लेकिन ऐसा होने में कुछ देर तो हो गई। हालांकि हम खेल को थोड़ा जल्दी ही पलटना चाहते थे।