BAN vs SL: 'यह क्रिकेट है, मजाक नहीं…', Angelo Mathews के समर्थन में उतरे भारत के दिग्गज क्रिकेटर, इनको जमकर लगाई लताड़
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच वनडे विश्व कप 2023 का 38वां मैच खेला गया जिसमें बांग्लादेश को 3 विकेट से जीत मिली। इस मैच में एक बड़ा विवाद देखने को मिला जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट देकर पवेलियन की राह दिखाई गई। इस कड़ी में अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह का गुस्सा फूटा है।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 07 Nov 2023 04:19 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Harbhajan Singh on Timed Out Controversy। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मैच में श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज जिस तरह से आउट हुए, वह चर्चा का विषय बन गया है। एंजेलो मैथ्यूज को ‘टाइम आउट’ दिया गया।
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की अपील के बाद अंपायर ने यह फैसला लिया और मैथ्यूज को बिना कोई गेंद खेले ही पवेलियन जाना पड़ा। अंपायर के इस फैसले के बाद फैंस और पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का गुस्सा फूटा है। भज्जी ने अपने यूट्यूब चैंनल पर 'टाइम आउट' विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
Harbhajan Singh ने Angelo Mathews का किया समर्थन, अंपायर्स को लगाई लताड़
दरअसल, हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने यूट्यूब चैनल पर अंपायर्स से सवाल पूछते हुए कहा,''मैथ्यूज सही समय पर क्रीज पर पहंच गए थे और वह पहली गेंद खेलने के लिए भी तैयार थे। जब वह अपना हेलमेट सही कर रहे थे, तो उन्होंने देखा कि उसका हूक टूटा हुआ है। इसके बाद उन्हें वह बदलना तो था ही, जिसके लिए उन्होंने साथी खिलाड़ी से नया हेलमेट मंगवाया। इस बीच नए हेलमेट के आने में देरी हुई और शाकिब ने अपील की 2 मिनट बीत चुके है और अंपायर्स ने उनकी बात पर सहमति जताई। ये जानते हुए कि मैथ्यूज का हेलमेट टूटा हुआ है।''
भज्जी ने आगे कहा कि मैं उनसे पूछता हूं कि क्या मैथ्यूज को टूटे हेलमेट से ही खेलना चाहिए था? अगर वह टूटे हेलमेट के साथ खेलते और मान लीजिए गेंद उनके हेलमेट पर लगती तो लोग यही सवाल करते था कि उन्होंने अपना हेलमेट क्यों नहीं बदला। यह सिर्फ एक विवाज बनाया गया और कुछ नहीं। यह क्रिकेट है, कोई मजाक नहीं। बाकी चीजों के लिए जैसे खिलाड़ियों के बीच लड़ाई और ड्रॉमा जब होता है उसके लिए तो बहुत समय दिया जाता है।
हरभजन सिंह ने एंजेलो का किया सर्मथन, वीडियो देखने के लिए करें क्लिक
यह भी पढ़ें:Shakib Al Hasan Ruled Out: 'टाइम आउट' विवाद के बाद शाकिब अल हसन हुए World Cup 2023 से बाहर, यहां जानिए वजह