Move to Jagran APP

IND vs ENG: 'दुनिया के बेस्ट गेंदबाज Bumrah, मेरे से बेहतर गेंद पर कंट्रोल', Wasim Akram हुए भारतीय फास्ट बॉलर के फैन

वर्ल्ड कप 2023 में जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाजों की नाक में दम कर रखा है। दुनिया का बड़े से बड़ा बैटर भी बूम-बूम बुमराह के आगे अब तक टूर्नामेंट में पानी मांगता हुआ नजर आया है। भारत की धरती पर खेले जा रहे विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में बुमराह दूसरे नंबर पर काबिज हैं। इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह की आग उगलती गेंदों ने जमकर कहर बरपाया।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Mon, 30 Oct 2023 05:29 PM (IST)
Hero Image
Jasprit Bumrah: वसीम अकरम ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्लीWasim Akram Jasprit Bumrah: वर्ल्ड कप 2023 में जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाजों की नाक में दम कर रखा है। दुनिया का बड़े से बड़ा बैटर भी बूम-बूम बुमराह के आगे अब तक टूर्नामेंट में पानी मांगता हुआ नजर आया है। भारत की धरती पर खेले जा रहे विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में बुमराह दूसरे नंबर पर काबिज हैं। इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह की आग उगलती गेंदों ने जमकर कहर बरपाया। भारतीय फास्ट बॉलर की शानदार गेंदबाजी के फैन स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले वसीम अकरम भी हो गए हैं।

वसीम अकरम हुए बुमराह के फैन

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। बुमराह की लहराती हुई गेंदों का जवाब किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज के पास नहीं था। भारतीय फास्ट बॉलर की शानदार गेंदबाजी के मुरीद वसीम अकरम भी हो गए हैं। अकरम ने ए स्पोर्ट्स शो पर बात करते हुए कहा, "बुमराह इस दुनिया के बेस्ट गेंदबाज हैं। वह सबसे ऊपर हैं। जिस तरह का कंट्रोल, पेस और वेरिएशन उनके पास है, वो एक कंप्लीट बॉलर हैं। उनको गेंदबाजी करते देखना शानदार है।"

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने आगे कहा, "नई गेंद से ऐसी पिच पर इस तरह का मूवमेंट, पेस कमाल है। आप ऐसे बॉलर को एक कंप्लीट गेंदबाज कहेंगे। जब बुमराह राउंड द विकेट से बाएं हाथ के बल्लेबाज को गेंदबाजी करती है, तो वह गेंद को सीम पर हिट करने की कोशिश करते हैं और जब वह क्रीज के वाइड जाकर बॉलिंग करते हैं, तो बल्लेबाज को लगता है कि गेंद अंदर की तरफ आएगी। बैटर उसी एंगल का अनुमान लगाते हुए खेलता है, लेकिन गेंद पिच पर पड़कर अंदर आने की बजाए बाहर की ओर निकल जाती है।"

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: बूम-बूम Bumrah ने चकनाचूर किया Anil Kumble का बड़ा रिकॉर्ड, दिग्गजों की लिस्ट में जुड़ा भारतीय गेंदबाज का नाम

उन्होंने आगे कहा, "ऐसे में ज्यादतर समय पर आप बीट हो जाते हैं। जब मैं नई गेंद से दाएं हाथ के बैटर को आउट स्विंगर डाला करता था, तो कभी-कभार मैं भी गेंद को कंट्रोल नहीं कर पाता था। हालांकि, बुमराह का जाहिर तौर पर गेंद पर मेरे से बेहतर कंट्रोल है।"

बेहतरीन फॉर्म में बुमराह

जसप्रीत बुमराह अपने रफ्तार के दम पर वर्ल्ड कप 2023 में छाए हुए हैं। बुमराह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में इस समय दूसरे नंबर पर काबिज है। बुमराह अब तक खेले 6 मैचों में 14 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। बुमराह से ऊपर इस लिस्ट में सिर्फ एडम जम्पा हैं, जिन्होंने 16 विकेट निकाले हैं। विकेट निकालने के साथ-साथ बुमराह गेंद से काफी किफायती भी साबित हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह ने सिर्फ 32 रन खर्च करते हुए तीन विकेट झटके थे।