Move to Jagran APP

'नाम बड़े और दर्शन छोटे, पाकिस्तान से हारेगा भारत..', World Cup 2023 से पहले पूर्व पाक क्रिकेटर के कड़वे बोल

भारतीय फैंस को अब 14 अक्टूबर के दिन का बेसब्री से इंतजार है और हो भी क्यों न भला इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे विश्व कप का कांटेदार मुकाबला खेला जाएगा। विश्व कप 2023 के आगाज में अब 56 दिन बाकी रहते है। आईसीसी ने विश्व कप के 9 मैचों के शेड्यूल में बदलाव किया जिसके बाद भारत-पाक के मैच की तारीख अब पक्की हो गई है।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Thu, 10 Aug 2023 08:39 PM (IST)
Hero Image
ODI World Cup 2023 से पहले Aaqib Javed ने ठोका पाकिस्तान की जीत का दावा
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Aaqib Javed Big Prediction on India vs Pakistan ODI World Cup 2023 भारतीय फैंस को अब 14 अक्टूबर के दिन का बेसब्री से इंतजार है और हो भी क्यों न भला, इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे विश्व कप का कांटेदार मुकाबला खेला जाएगा।

विश्व कप 2023 के आगाज में अब 56 दिन बाकी रहते है। हाल ही में आईसीसी ने विश्व कप के 9 मैचों के शेड्यूल में बदलाव किया था, जिसके बाद भारत-पाक के मैच की तारीख अब पक्की हो गई है।

इस मैच के लिए पूरा माहौल भी बन चुका है और जुबानी जंग की शुरुआत हो चुकी है। हाल ही में पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर आकिब जावेद ने एक वेबसाइट से बातचीत करते हुए बड़ा दावा ठोका है।

उन्होंने अपने बयान में भारतीय टीम की दो कमजोरियों का उजागर किया। साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से भारत मैच हार जाएगा।

ODI World Cup 2023 से पहले Aaqib Javed ने ठोका पाकिस्तान की जीत का दावा

दरअसल, पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद (Aaqib Javed) अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियां बटोरते रहते हैं। पूर्व तेज गेंदबाज आकिब ने विश्व कप 2023 से पहले अपने एक बयान से हर किसी को हैरान कर दिया है। जावेद ने भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर कहा कि पाकिस्तान की टीम भारत में जाकर विश्व कप के मैच में भारत को हराने का दमखम रखती है।

उन्होंने पाकिस्तान टीम को भारतीय टीम से बेहतर बताया है। जावेद ने कहा कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान की टीम संतुलित है और खिलाड़ियों की उम्र का ग्राफ काफी बेहतर है। भारत के पास बड़े नाम के खिलाड़ी है, लेकिन ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म और फिटनेस से जूझ रहे हैं। उन्होंने साथ ही ये दावा ठोका है कि बाबर आजम की टीम के जीतने की संभावना ज्यादा मजबूत है।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान के पास भारत में टीम इंडिया को हराने का शानदार मौका है। पाकिस्तान के पास शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह जैसे तेज गेंदबाजी अटैक है।