'आगे बढ़ो, जिंदगीभर इस बोझ को लेकर'... फाइनल में मिली हार के बाद Kapil Dev ने दी Team India को अहम सलाह
वर्ल्ड कप ट्रॉफी को जीतने का 12 साल का इंतजार एकबार फिर खत्म नहीं हो सका। विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराते हुए छठी बार खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल बाजी हारने के बाद कप्तान रोहित समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों की आंखों से आंसू छलक पड़े। इस बीच कपिल देव ने टीम इंडिया को अहम सलाह दी है।
कपिल देव की अहम सलाह
कपिल देव ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए खिलाड़ियों को अहम सलाह दी। उन्होंने कहा, "स्पोर्ट्समैन को आगे बढ़ना ही होता है। इस हार का बोझ आप जिंदगीभर साथ लेकर नहीं चल सकते। यह फैन्स के लिए है। एक स्पोर्ट्समैन को आगे बढ़ना ही पड़ता है। जो हुआ उसको बदला नहीं जा सकता। मेहनत करते रहिए। यही एक स्पोर्ट्समैन की खासियत है।"
पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा, "भारतीय टीम ने काफी अच्छी क्रिकेट खेली। हां, वह फाइनल बाजी को नहीं जीत सके। हम अपनी गलतियों से क्या सीखते हैं, यहीं एक स्पोर्ट्समैन को समझना होता है।" भारतीय टीम को टूर्नामेंट में लगातार 10 जीत दर्ज करने के बाद खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी।